For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kriti Sanon अपने लिए साथी ढूंढ रही हैं,कहा ,'उम्मीद करूंगी कि वो मुझसे हाइट में...'

05:09 PM Oct 06, 2023 IST | Kajal Jha
kriti sanon अपने लिए साथी ढूंढ रही हैं कहा   उम्मीद करूंगी कि वो मुझसे हाइट में

कृति सेनन अभी इस वक़्त बॉलीवुड पर राज़ कर रही हैं। मिमी फेम एक्ट्रेस नैशनल अवार्ड विनर अभी अपने करियर के पीक पर चल रही हैं। हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में कृति सेनन दिखाई दी थी। जहाँ उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर  पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों को बताया। एक्ट्रेस ने अपने लव लाइफ को ले कर कहा कि वो फिलहाल अभी सिंगल ही हैं।

कृति सेनन की लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आई तमाम डेटिंग अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अभी भी सिंगल हैं।जब उनसे उनकी लव लाइफ के बारे में कॉन्क्लेव में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,  "पहले मैं ये बता दूं कि मैं सिंगल हूं। मैं वास्तव में कुछ समय से सिंगल हूं।" इसके अलावा, उन्होंने  वो क्वालिटीज़ शेयर की जो वो अपने फ्यूचर पार्टनर में देखना चाहती हैं,और कहा, "जहां तक मुझे जिस तरह का साथी चाहिए, मुझे लगता है कि मैं बेहद रोमांटिक हूं। मैं प्यार में रहना चाहती हूं।" कोई ऐसा व्यक्ति जिसमें बहुत प्यार और ईमानदारी हो। मैं उन लोगों की ओर attract होती हूं। जो ambitious, हो करियर driven हो और जो मुझे  किसी न किसी तरह  प्रेरित करे । मुझे हमेशा एक साथी में उस प्रेरणा की जरूरत होती है। और हां, उम्मीद करुँगी कि वो मुझसे हाइट में लंबा हो। क्योंकि बहुत बार इस वजह से ही कई लोग रिजेक्ट हो जाते हैं।लेकिन अंत में, आप एक अच्छा इंसान चाहते हैं जिसके पास अच्छा दिल हो, ढेर सारा प्यार हो, सच्चा और ईमानदार हो।'

बता दें की कृति के पास अभी फिल्म्स कतार में लगी हुई हैं। वह जल्द ही  टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपथ' में बड़े परदे पर नजर आएंगी, उनकी एक और फिल्म शाहिद कपूर के साथ भी है।जो कि 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। साथ ही 'द क्रू' में वह करीना कपूर और तब्बू के साथ भी नजर आएंगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×