Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'परम सुंदरी' Kriti Sanon को है सिंगल एक्टर की तलाश, डेटिंग के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतना हर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपना होता है। कृति सेनन का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन साथ ही कृति सेनन का अब एक बात पर दर्द छलक उठा है। कृति की जिंदगी में कितना अकेलापन है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया। फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर उनसे डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो कृति के जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

01:22 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतना हर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपना होता है। कृति सेनन का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन साथ ही कृति सेनन का अब एक बात पर दर्द छलक उठा है। कृति की जिंदगी में कितना अकेलापन है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया। फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर उनसे डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो कृति के जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

बॉलीवुड
की परम सुंदरी यानि कृति सेनन के सितारें इन दिनों खूब चमक रहे है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ को दर्शकों
का ढेर सारा प्यार मिला और इस फिल्म में कृति के काम की भी जमकर तारीफ हुई। इसके
साथ ही कृति को इस फिल्म के लिए 67वें फिल्मफेयर
में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है। इतना सब हासिल करने के बाद भी लगता है
कि कृति सेनन की जिंदगी में एक कमी है जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

Advertisement

फिल्मफेयर में
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतना हर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपना होता है। कृति
सेनन का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन साथ ही कृति सेनन का अब एक बात पर दर्द छलक
उठा है। कृति की जिंदगी में कितना अकेलापन है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने
किया। फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर उनसे डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो कृति के
जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

कृति से सवाल
किया गया कि वो फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर किसके साथ आना पसंद करेंगी या किसे
डेट करना चाहती हैं
? । इसके जवाब में कृति कहती है,काश! मेरे पास भी
एक डेट होता
जो मेरे साथ यहां पर होता। इसके साथ ही कृति ने कहा कि वो तो अब इतना भी नहीं जानती
कि यहां पर कौन सिंगल बचा है इसलिए शायद उनसे अब ये हो ही नहीं पाएगा। कृति के इस
जवाब को सुनकर तो साफ है कि वो बेशक किसी को डेट करना चाहती है, लेकिन शायद किसी
भी एक्टर के सिंगल न होने से वो काफी खफा और मायूस है।

कृति सेनन ने हाल
ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी है कि
उन्हें
67वें फिल्म फेयर फेस्टिवल
में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही वीडियो शेयर किया जिसमें वो
बेड पर ब्लैक लेडी ट्रॉफी के साथ लेटी हुई दिखाई दे रही है। कृति तकिए पर सिर रखकर उस ट्रॉफी
को बड़े ही प्यार से गले लगाए हुए है। इसके साथ कैप्शन में लिखती है,
आज रात मैं अकेली नहीं सोने वाली । ब्लैक लेडी फाइनली यहां है। थैंक्यू
फिल्मफेयर मेरे काम को पहचान देने के लिए और मेरा सपना पूरा करने के लिए।

बता दे कि कृति
सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए मिला है। फिल्म ‘मिमी’ सरोगेसी
पर आधारित फिल्म थी, जिसमें कृति सेनन लीड रोल में नजर आई थी। इस इमोशनल कॉमेडी फिल्म
में कृति ने अपनी एक्टिंग से सबकी बोलती बंद कर दी थी।

 

Advertisement
Next Article