W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Adipurush कॉन्ट्रोवर्सी पर Kriti Sanon दिया अपना रिएक्शन, बोली- फिल्म में अभी और भी बहुत कुछ...

साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। कृति सेनॉन ने इस फिल्म के टीजर का विरोध करने वालों की क्लास लगाई है। कृति ने कहा कि जो टीजर में दिखाया गया वो बहुत सीमित था।

05:21 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। कृति सेनॉन ने इस फिल्म के टीजर का विरोध करने वालों की क्लास लगाई है। कृति ने कहा कि जो टीजर में दिखाया गया वो बहुत सीमित था।

adipurush कॉन्ट्रोवर्सी पर kriti sanon दिया अपना रिएक्शन  बोली   फिल्म में अभी और भी बहुत कुछ
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भेड़िया को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
इसके अलावा कृति और प्रभास स्टारर आदिपुरुष भी पिछले काफी वक्त से चर्चा में छाई
हुई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा था और ये विरोध फिल्म
के टीजर रिलीज के बाद से ही शुरु हुआ था। वहीं अब कृति सेनन अपनी फिल्म के विरोध
को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और उन्होंने अपनी बातों से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी
है।

Kriti Sanon - YouTube

दरअसल, हाल ही में
कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान
एक्ट्रेस ने आदिपुरुष के टीजर
वीडियो का विरोध करने वालो को लेकर काफी कुछ बोला है। उन्होंने कहा, जो टीजर में दिखाया गया वो बहुत सीमित था। अभी
तक बस 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर ही सामने आया है। इस फिल्म में अभी और भी बहुत कुछ
है। इस फिल्म में हमारे इतिहास और धर्म को एक नए तरीके दिखाया गया है।

आदिपुरुष' से टूटेगा प्रभास की पिछली फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, 'आश्रम'  का तीसरा सीजन फ्लोर पर आने को तैयार | Adipurush to break the record of  Bahubali 2, Ashram 3 ...

कृति सेनन की इन बातों ने ट्रोलर्स की बोलती पूरी तरह बंद कर दी है। आदिपुरुष
का टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म का विरोध करना शुरु कर दिया
था। टीजर में लोगों को रावण का लुक एकदम पसंद नहीं आया था। ना तो फिल्म के
वीएफएक्स ने लोगों को कुछ खास इंप्रेस किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने
फिल्म के टीजर का जमकर मजाक भी उड़ाया था।

Adipurush: Teaser Of Prabhas Led Magnum Opus To Be Launched In A Grand  Event At Lord Ram's Birthplace On This Date

आदिपुरुष की बात करें तो बाहुबली फेम प्रभास और कृति सेनन के अलावा फिल्म में
सैफ अली खान, सनी सिंह जैसे स्टार्स लीड रोल में है। सैफ अली खान फिल्म में रावण
के किरदार निभा रहे हैं। यह मच-अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होने
वाली है। हालांकि पहले इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×