केआरके ने तापसी पन्नू पर पर लगाया अपनी बहन से नफरत करने का आरोप, बोले वो नहीं चाहती बहन बने एक्ट्रेस
इस बार केआरके 2 बहनों के बिच झगड़ा लगवाने की फ़िराक में है। केआरके ने अब मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तापसी पर एक बड़ा बयान दिया है।
12:22 PM Jun 10, 2022 IST | Desk Team
शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब केआरके ने कोई कंट्रोवर्सिअल बयान नहीं दिया होगा। हर रोज़ केआरके कुछ न कुछ ऐसा कह देते है जो सनसनी बन जाता है। उन्हें अपनी लिमिट्स का अंदाज़ा ही नहीं है। कभी वो किसी के करियर को लेकर टिप्पणी करते है। तो कभी किसी के लव अफेयर पर घटिया बयान देते है। लेकिन अब तो केआरके ने हद ही कर दी। इस बार वो 2 बहनों के बिच झगड़ा लगवाने की फ़िराक में है।
Advertisement
केआरके ने अब मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तापसी पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी बहन से नफरत करती हैं और इसी वजह से अपनी बहन को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आने देना चाहती हैं।
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तापसी अपनी बहन से बहुत नफरत करती हैं। इसलिए वह उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहतीं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी बहन बड़ी सुपर स्टार बनेगी और फिर कोई भी फिल्म में तापसी को नहीं लेगा।’
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें वह एक्ट्रेस की बहन को फिल्म में रोल देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘तापसी, क्या मैं अपनी आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म देशद्रोही 2 में आपकी बहन को लीड रोल में ले लूं।’
लेकिन अभी तक केआरके के किसी भी ट्वीट पर तापसी का कोई जवाब नहीं आया है। अब देखना ये होगा कि क्या तापसी इस तरह उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने पर केआरके को कोई खरीखोटी सुनाएंगी या नहीं। या वो उन्हें यूही इग्नोर कर देंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी अब जल्द ही वह फिल्म शाबाश मिठू दिखाई देंगी, जिसमें वह क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘दोबारा’, ‘बलर’ और ‘वो लड़की है कहां’ जैसी कई फिल्में हैं।
Advertisement