W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले KRK को मिली बेल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान उर्फ केआरके को बेल मिल गई है। आज वह नौ दिनों बाद जेल से बाहर आने वाले हैं। केआरके के रिहा होने पर सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत’।

02:34 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान उर्फ केआरके को बेल मिल गई है। आज वह नौ दिनों बाद जेल से बाहर आने वाले हैं। केआरके के रिहा होने पर सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत’।

 ब्रह्मास्त्र  की रिलीज से ठीक एक दिन पहले krk को मिली बेल  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
Advertisement

केआरके के नाम से मशहूर अभिनेता कमाल आर. खान को एक मामले में कोर्ट से जमानत
मिल गई है। अब KRK  को इस मामले में
जमानत मिल चुकी है। केआरके के वकील अशोक सरावगी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा
कि कमाल आज यानी गुरुवार को ठाणे जेल से बाहर आ सकते हैं। केआरके को कोर्ट से
दोनों मामलों में जमानत मिल गई है।

Brahmastra: Will a Brahmastra strike turn Bollywood's fledgling fortunes  around? - The Economic Times

खबरों के मुताबिक वर्सोवा पुलिस थाने में कमाल आर खान के खिलाफ एक अभिनेत्री
ने फिल्म में लीड रोल दिलवाने के लिए फेवर मांगने का इल्जाम लगाया था। जिसके बाद
मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने कमाल आर खान को हिरासत में लिया गया था। अदालत ने
सुनवाई के बाद केआरके को 14 की हिरासत में भेज दिया गया था।

Mumbai: Versova police take KRK's custody in 2021 molestation case | Cities  News,The Indian Express

दरअसल, केआरके को छेड़खानी मामले में मंगलवार 6 सितंबर को जमानत दे दी गई थी। मगर
केआरके पर केवल छेड़छाड़ का
इल्जाम ही नहीं लगा था बल्कि साल 2020 में आई मूवी लक्ष्मीकी रिलीज के दौरान एक्टर अक्षय कुमार और
निर्माता राम गोपाल वर्मा को लेकर उन्होंने विवादास्पद ट्वीट भी कर दिया है। इस
मामले में भी अब केआरके को कोर्ट से बेल मिल गई है।

Bajrang Dal activists stop Ranbir-Alia from offering prayers at Mahakal  temple in MP- The New Indian Express

केआरके को बेल देते हुए कोर्ट ने कहा, आरोपी को निर्देश
दिया जाता है कि वह 15 हजार रुपये बतौर पर्सनल बॉन्ड या नकद जमा कराकर जमानत पर
रिहा हो सकता है। आरोपी को दूसरे और चौथे सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच
चार्जशीट दाखिल होने तक या 60 दिनों के लिए, जो भी कम हो, संबंधित पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।

KRK Arrested: Controversial tweets of Kamaal R Khan

वहीं जैसे ही केआरके के रिहा होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया यूजर्स खुशी से
नाच उठे है। इतना ही नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र की रिलीज
से ठीक एक दिन पहले केआरके के जेल से बाहर आने की खबर पर सोशल मीडिया पर मीम्स की
बहार आ गई है। केआरके के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे
हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत। वहीं अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “केआरके को जमानत
मिल गई है। उम्मीद करता हूं कि वह भी अर्नब गोस्वामी की तरह चुप न हो जाएं।
ब्रह्मास्त्र और कठपुतली की रिलीज के करीब यह सब स्क्रिप्टेड लग रहा था। केआरके को
गिरफ्तार कर लिया गया है, कठपुतली रिलीज हो गई है और अब ब्रह्मास्त्र भी
कल रिलीज हो जाएगी।”

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×