KRK ने जारी किया अपनी नयी फिल्म का पोस्टर, कहा 'बाहुबली 2' से भी बड़ी हिट होगी
बॉलीवुड के एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK आय दिन यूँ तो बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला करते रहते है। ट्वीटर पर अपने बाद बोले पैन की वजह से वह अक्सर ही ट्रोल होते रहते है और आज कल वह ट्रोलर्स के भी पसंदीदा बने हुए है। अपनी राय के डेन जितने छोटे फिल्मी करियर में होने कुछ खास तो नहीं किया लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ न कुछ तो करते ही रहते है।
बॉलीवुड के एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK आय दिन यूँ तो बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला करते रहते है। ट्वीटर पर अपने बाद बोले पैन की वजह से वह अक्सर ही ट्रोल होते रहते है और आज कल वह ट्रोलर्स के भी पसंदीदा बने हुए है। अपनी राई के दाने जितने छोटे फिल्मी करियर में उन्होंने कुछ खास तो नहीं किया लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ न कुछ तो करते ही रहते है।
अभी कुछ दिन पहले KRK ने आलिया रणबीर की शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘धोबी का कुत्ता’ तक कह दिया था। वैसे उन्होंने बॉलीवुड के खान्स सलमान खान और शाहरुख़ खान को भी नहीं छोड़ा यहाँ तक की करण जौहर से भी वह पन्गा ले चुके है। अब एक बार फिर वह सुर्ख़ियों में है। इस बार उन्होंने किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास पर ही निशाना दाग दिया है।
दरअसल सोमवार को KRK ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपनी नयी फिल्म देशद्रोही 2 की घोषणा कर दी। अब आप लोग कहेंगे की देशद्रोही का पहला भाग कब बना था ?? भाई ये तो सिर्फ KRK को ही पता होगा क्यूंकि उनकी ये फिल्म कब आयी कब गयी उनके सिवा किसी को नहीं पता। आगे ये सुनकर आप गुस्सा करने लगेंगे तो अगर हाथ में कोई लिक्विड चीज़ है तो उसे साइड में रखदे क्यूंकि KRK की घोषणा सुनकर आप उसे अपने ही सर पर उड़ेल लेंगे।
कहानी बस इतनी सी थी की KRK ने नयी फिल्म लाने की बात कही लेकिन इसको इतना सिंपल कैसे रखते KRK , तो बस फिर क्या, लगा दिया उसमे तड़का और कह दिया की उनकी आने वाली फिल्म ‘देशद्रोही 2’ , साउथ के सुपरस्टार प्रभास की सबसे हिट रही फिल्म ‘बाहुबली 2’ से भी बड़ी हिट होगी। हो सकता है ये सुनकर आपको गुस्सा कम और हंसी ज्यादा आ रही होगी और अगर आप बाहुबली सीरीज और प्रभास के फैंस है तो आपका KRK का सर फोड़ने का मन भी कर रहा होगा।
खैर KRK की फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होगी ये तो वक़्त ही बातयेगा। फ़िलहाल तो उन्होंने जो दवा किया है उस पर लोगो के मज़ेदार कमैंट्स आ रहे है और लोग KRK की खूब चुटकी ले रहे है।