टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केआरके ने करण जौहर और ब्रह्मास्त्र पर साधा निशाना, बिना रिव्यू के ही उड़ा डाला मज़ाक

केआरके ने अब तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया। लगता है शायद ये जेल जाने का ही डर है जो अब केआरके के दिल में बैठ गया है। लेकिन भले ही केआरके ने फिल्म का रिव्यू न किया हो, लेकिन करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को निशाने पर ज़रूर लिया है।

11:51 AM Sep 16, 2022 IST | Desk Team

केआरके ने अब तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया। लगता है शायद ये जेल जाने का ही डर है जो अब केआरके के दिल में बैठ गया है। लेकिन भले ही केआरके ने फिल्म का रिव्यू न किया हो, लेकिन करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को निशाने पर ज़रूर लिया है।

केआरके अब जेल से बाहर आ चुके है और आते ही उनके कंट्रोवर्सिअल ट्वीट्स का सिलसिला भी शुरू हो गया। हर बड़ी फिल्म का रिव्यू करने वाले केआरके अब ब्रह्मास्त्र का रिव्यू बक्श दे ये कैसे हो सकता है? लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। केआरके ने अब तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया। लगता है शायद ये जेल जाने का ही डर है जो अब केआरके के दिल में बैठ गया है। 
लेकिन भले ही केआरके ने फिल्म का रिव्यू न किया हो, लेकिन करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को निशाने पर ज़रूर लिया है। बता दें कि जबसे केआरके जेल से बाहर आए हैं, हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ब्रह्मास्त्र का रिव्यू करने की मांग कर रहा है। लेकिन, जमानत मिलने के बाद से कमाल आर खान के तेवर कुछ अलग दिखाई पड़ रहे हैं। 
इसी बीच केआरके ने सुबह ट्वीट कर ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर अपडेट जारी किया है। केआरके ने लिखा, “मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो ये एक डिजास्टर फिल्म बन गई। आशा करता हूं कि फिल्म के फेलियर के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे, जैसा कि बाकी और बॉलीवुड लोगों ने किया।”

Advertisement

केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग केआरके के सपोर्ट में कमेंट कर कह रहे हैं। तो कुछ उन्हें ही ट्रोल कर रहे है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जेल जाने का डर है सीधे- सीधे बोल दो सर’। एक यूज़र ने लिखा, फिल्म हिट है बॉस। सीक्वल भी अनाउंस हो चूका है।

तो वही किसी ने लिखा, “भाई हम सभी तेरे साथ हैं, तू डर क्यों रहा है, फिल्म रिव्यू करते रहो, नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गलत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां, बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो।” कुछ इसी तरह से केआरके के इस लेटेस्ट ट्वीट पर लोगो के रिएक्शंस सामने आ रहे है। 
Advertisement
Next Article