केआरके ने उठाया विक्रम वेधा का रिव्यू करने का बीड़ा, ट्वीट कर बॉलीवुड पर भी लगा डाला ये इलज़ाम!
लोगो का कहना है कि केआरके को जान बुझकर जेल में डाला गया था ताकि वो ब्रह्मास्त्र का रिव्यू न कर सके। वही अब केआरके के लेटेस्ट ट्वीट ने फैंस का शक और भी गहरा कर दिया है। अब उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और ‘विक्रम वेधा’ को लेकर बात की है।
अब केआरके के इस ट्वीट को बॉलीवुड गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है। लोग केआरके के इस लेटेस्ट ट्वीट को देखकर कन्फ्यूज़ हो गए है। क्योकि कुछ दिन पहले केआरके ने ट्वीट कर कहा था, ‘कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। लेकिन यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान और अक्षय कुमार, इन सभी का मेरी गिरफ्तारी से लेना देना नहीं है।’
वहीं, अब केआरके का ये नया ट्वीट बॉलीवुड के खिलाफ एक बड़ा इशारा कर रहा है। ऐसे में फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा कि केआरके आखिर कहना क्या चाहते है। लेकिन ये तो कन्फर्म है कि अब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा केआरके के रिव्यू से बच नहीं पाएगी।