Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लॉन्च हुई KTM की नई बाइक, जानें इसकी कीमत

08:56 AM Nov 16, 2024 IST | Aastha Paswan

Advertisement

ऑस्ट्रियन टू-व्हीलर कंपनी केटीएम ने इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देते ही एक साथ 10 बाइक्स को लॉन्च किया है.

नए बाइक्स के इस विस्तृत रेंज में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप मॉडल 1390 Super Duke R भी पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 22.96 लाख रुपये है.

लुक और डिज़ाइन के अलावा पावर में भी ये बाइक काफी दमदार है. कंपनी इसे “बीस्ट” कहती है. तो आइये जानें क्या है इसमें ख़ास-

ये ड्यूक सीरीज की सबसे महंगी बाइक है. इसमें 1,350 सीसी का LC8, वी-ट्वीन इंजन दिया गया है. जो 190bhp की पावर जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन 200 किग्रा है.

इसमें वर्टिकल-स्टैक्ड ट्वीन LED हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिन्हें बूमरेंग शेप के LED डीआरएल से कास्केड किया गया है.

इसके अलावा एक्सटेंडेड फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक्सपोज़्ड फ्रेम और नीचे की तरफ झुका हुआ टेल-सेक्शन इसे और स्पोर्टी लुक देते हैं.

फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में लीन-सेंसटिव ट्रैक्शन कंट्राल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), मल्टीपल राइडिंग मोड्स और व्हीली कंट्रोल की सुविधा मिलती है.

चेसिस WP सेमी-एक्टिव सस्पेंशन पर बेस्ड है जिसमें पाँच मोड हैं. ब्रेकिंग के लिए ट्विन 320mm डिस्क ब्रेक और ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ सिंगल 240mm डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

सुपर ड्यूक आर में USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, फुल LED लाइटिंग, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.

साथ ही इसमें वैकल्पिक KTM कनेक्ट भी है जो नेविगेशन की सुविधा देता है. 17.5- लीटर फ्यूल टैंक से लैस इस बाइक के सीट की उंचाई 834 मिमी है.

Advertisement
Next Article