For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल के तंज पर KTR का पलटवार, जानें क्या कहा....

तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने TRS की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को लेकर तंज कसा था।

05:30 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने TRS की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को लेकर तंज कसा था।

राहुल के तंज पर ktr का पलटवार  जानें क्या कहा
तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने TRS की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को लेकर तंज कसा था। TRS के वरिष्ठ नेता के. टी. रामाराव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में उनकी हार का जिक्र किया। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, हम जानते हैं कि यहां हैदराबाद में आठवें निजाम बैठते हैं।TRS के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री रामाराव ने कहा कि 2019 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने वाले राहुल गांधी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके पिता के. चंद्रशेखर राव (KCR) की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं की आलोचना करने का कद नहीं है।
Advertisement
राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना 
रामाराव ने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जो अमेठी में अपनी संसदीय सीट भी नहीं जीत सकते, तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR जी की राष्ट्रीय पार्टी की महत्वाकांक्षाओं का उपहास करते हैं। प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नेता को पहले अपने लोगों को उन्हें (अमेठी से) सांसद चुनने के लिए राजी करना चाहिए।राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट दोनों से चुनाव लड़े थे और केरल की सीट से विजयी हुए थे।कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने सोमवार को KCR पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें (राव) पूरा अधिकार है कि वह अपने दल को ‘अंतरराष्ट्रीय पार्टी’ बनाकर अमेरिका तथा चीन में भी चुनाव लड़ें।
हैदराबाद में बैठते हैं आठवें निज़ाम 
Advertisement
रामाराव की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि KCR की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के बारे में राहुल  की टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं है। रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गांधी के विचारों के अनुसार, केसीआर की पार्टी जीआरएस (वैश्विक राष्ट्र समिति) बन सकती है और कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि KCR जो करना चाहते हैं, कर सकते हैं क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने जाहिरा तौर पर KCR का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी कोई निज़ाम शाही पार्टी नहीं है। हमें मालूम है कि यहां हैदराबाद में आठवें निज़ाम बैठते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि TRS के कुछ नेता 2007 के पासपोर्ट घोटाले में शामिल थे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×