Kubeshwar Dham: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के धाम में भगदड़, दो की मौत, कई भक्त घायल
Kubeshwar Dham: मध्य प्रदेश में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का प्रसिद्ध कुबेश्वर धाम स्थित है यहां रुद्राक्ष बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 2 महिलाओं की मौत हो गई है और कई भक्त घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो भक्तों की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं भक्तों की भीड़ में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी। भगदड़ मचने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई है।
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भक्तों का जनलसैलाब उमड़ गया था। बताया जा रहा है कि 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा भी निकाली जानी है जिससे भोपाल हाइवे् में भारी ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ा। इसी बीच भक्तों के सैलाब में भगदड मचने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई भक्तों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानें कौन हैं प्रदीप मिश्रा
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर जिले के निवासी है और शुरूआत में मध्यप्रदेश के साथ आज देशभर में उनकी कथा का आयोजन किया जाता है। बता दें कि उनका प्रसिद्ध Kubeshwar Dham में लाखों की संख्या में भक्त कथा सुनने आते है। वहीं कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ गया है। सड़कें जाम से भरी है और आस पास रहने के लिए सभी होटल भी फुल है।
ALSO READ: Satyapal Malik Death: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली आखिरी सांस