W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kukatpally Girl Murder Case: 20 से अधिक बार घोंपा चाकू, चोरी करने आया 10वीं के छात्र ने किया मर्डर

01:25 PM Aug 23, 2025 IST | Himanshu Negi
kukatpally girl murder case  20 से अधिक बार घोंपा चाकू  चोरी करने आया 10वीं के छात्र ने किया मर्डर
Kukatpally Girl Murder Case

Kukatpally Girl Murder Case: कुकटपल्ली में 10 वर्षीय एक लड़की अपने घर में मृत पाई गई थी। अब पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए है। बता दें कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला पड़ोसी आरोपी ने चोरी के इरादे से घर में घुसा लेकिन 10 वर्षीय एक मासूम लड़की ने चोरी करने से रोका तो आरोपी ने कई बार चाकू घोंप कर बच्ची की हत्या कर दी। बताया जा रहा है इस हत्याकांड में लिखित योजना समेत कई सबूत मिले है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Kukatpally Girl Murder Case
Kukatpally Girl Murder Case

Kukatpally Girl Murder Case

बता दें कि कक्षा 6 की छात्रा की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी जब वह घर में अकेली थी और उसके माता-पिता अपने-अपने काम पर गए हुए थे। जब अपने काम के बाद पिता दोपहर में घर आए तो उन्होंने खून से लथपथ हालात में अपनी बेटा को देखा और कुकटपल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और सुराग टीमों को लगाया और हत्याकांड की जांच शुरू की।

जानें पूरा मामला

मृतक बच्ची की मां रेणुका लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य करती हैं, जबकि उनके पिता कृष्णा बाइक मैकेनिक का काम करते हैं। बता दें कि 10 वर्ष की बच्ची केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती थी और उसका भाई दूसरे स्कूल में पढ़ता था। उनके बेटी के स्कूल की छुट्टी होने के कारण, सुबह उसके माता-पिता के काम पर चले जाने के बाद और वह घर पर अकेली थी।

पिता कृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब 12.30 बजे लंचबॉक्स लेकर अपने बेटे के स्कूल में पहुंचाने के लिए घर आया था। जब वह घर में दाखिल हुए, तो बच्ची को बिस्तर पर देखकर होश उड़ गए। पड़ोसियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ALSO READ: मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 60 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×