Kukatpally Girl Murder Case: 20 से अधिक बार घोंपा चाकू, चोरी करने आया 10वीं के छात्र ने किया मर्डर
Kukatpally Girl Murder Case: कुकटपल्ली में 10 वर्षीय एक लड़की अपने घर में मृत पाई गई थी। अब पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए है। बता दें कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला पड़ोसी आरोपी ने चोरी के इरादे से घर में घुसा लेकिन 10 वर्षीय एक मासूम लड़की ने चोरी करने से रोका तो आरोपी ने कई बार चाकू घोंप कर बच्ची की हत्या कर दी। बताया जा रहा है इस हत्याकांड में लिखित योजना समेत कई सबूत मिले है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Kukatpally Girl Murder Case
बता दें कि कक्षा 6 की छात्रा की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी जब वह घर में अकेली थी और उसके माता-पिता अपने-अपने काम पर गए हुए थे। जब अपने काम के बाद पिता दोपहर में घर आए तो उन्होंने खून से लथपथ हालात में अपनी बेटा को देखा और कुकटपल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और सुराग टीमों को लगाया और हत्याकांड की जांच शुरू की।
💔 Hyderabad Horror 💔
A 10-year-old girl (Sahasra) was found murdered at her home in Kukatpally on Aug 18.
👉 She was stabbed 21 times in neck & stomach.
👉 Accused: a 14-year-old neighbour who entered to steal a cricket bat.
👉 His browser history showed searches on breaking… pic.twitter.com/jurfL7L5py— Anwar Muloor (@AnwarMuloor) August 23, 2025
जानें पूरा मामला
मृतक बच्ची की मां रेणुका लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य करती हैं, जबकि उनके पिता कृष्णा बाइक मैकेनिक का काम करते हैं। बता दें कि 10 वर्ष की बच्ची केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती थी और उसका भाई दूसरे स्कूल में पढ़ता था। उनके बेटी के स्कूल की छुट्टी होने के कारण, सुबह उसके माता-पिता के काम पर चले जाने के बाद और वह घर पर अकेली थी।
पिता कृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब 12.30 बजे लंचबॉक्स लेकर अपने बेटे के स्कूल में पहुंचाने के लिए घर आया था। जब वह घर में दाखिल हुए, तो बच्ची को बिस्तर पर देखकर होश उड़ गए। पड़ोसियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ALSO READ: मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 60 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार