कुलभूषण जाधव ICJ के फैसले पर सुषमा ने मोदी को कहा शुक्रिया
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत की बड़ जीत बताया है।
03:17 PM Jul 17, 2019 IST | Ujjwal Jain
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत की बड़ जीत बताया है।
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव के मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए उसकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी। उसने पाकिस्तान से इसकी प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने को कहा है। साथ ही न्यायालय ने जाधव की सुरक्षित रिहाई की भारत की अपील को भी खारिज कर दिया है।
न्यायालय के फैसले के बाद श्रीमती स्वराज ने कई ट्वीट करते हुये लिखा ‘‘कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत के निर्णय का मैं तहे दिल से स्वागत करती हूँ। यह भारत बड़ जीत है।’’ पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा ‘‘मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद, मोदी को जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में हमारी पहल के लिए धन्यवाद देती हूँ।
मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से जाधव के परिवार के सदस्यों को अति आवश्यक सांत्वना मिलेगी। मैं हरीश साल्वे को आईसीजे के समक्ष भारत की तरफ से बहुत प्रभावकारी और सफलतापूर्वक मामले को प्रस्तुत करने के लिए साधुवाद देती हूँ।’’
Advertisement