Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kuldeep Yadav ने उड़ाई वेस्टइंडीज की धज्जियां, 7 साल के बाद दोहराया इतिहास

02:59 PM Oct 12, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul

Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में ऐसे फंसाया कि पूरी टीम भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 248 रनों पर सिमट गई और फॉलोऑन बचाने में भी नाकाम रही। इस पूरी पारी में Kuldeep Yadav की घातक गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान लिया।

Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul: कुलदीप यादव ने मचाया धमाल

Advertisement
Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul

कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का ‘चाइनामैन किंग’ कहा जाता है। उन्होंने पहली पारी में 26.5 ओवर फेंके और महज 85 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां 5 विकेट हॉल था। खास बात यह रही कि उनका पहला 5 विकेट हॉल भी वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में आया था। यानी, ठीक 7 साल बाद कुलदीप ने उसी टीम के खिलाफ इतिहास दोहरा दिया है।

नहीं टिक पाए कैरेबियाई बल्लेबाज

Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul

कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। कुलदीप ने सबसे पहले एलिक एथेनाज (41) को चलता किया, फिर शाई होप (36) को भी आउट कर भारत की मुकाबले में मजबूती दिलाई। इसके बाद उन्होंने टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स को भी पवेलियन भेज दिया।

गौरतलब है कि कुलदीप यादव दुनिया के सिर्फ दूसरे लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं। उनसे पहले यह कारनामा जॉनी वार्डले ने किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा 28 टेस्ट मैचों में किया था। वहीं कुलदीप ने यह उपलब्धि सिर्फ 15 टेस्ट मैचों में हासिल कर ली, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Also Read: घमंड में चूर Pakistani गेंदबाज का बड़बोला बयान, Abhishek Sharma को 3 बॉल में आउट करने की खाई कसम

Advertisement
Next Article