Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कुलकर्णी ने राहुल चाहर का टी20 टीम में चयन का स्वागत किया

भारत की तरफ से तीन टेस्ट और दस वनडे खेलने वाले कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह शानदार रणनीति है तथा टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इसके लिये प्रशंसा के पात्र हैं।

02:40 PM Jul 22, 2019 IST | Desk Team

भारत की तरफ से तीन टेस्ट और दस वनडे खेलने वाले कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह शानदार रणनीति है तथा टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इसके लिये प्रशंसा के पात्र हैं।

मुंबई : पूर्व भारतीय स्पिनर नीलेश कुलकर्णी ने सोमवार को लेग स्पिनर राहुल चाहर की आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारत की टी20 टीम में चयन का स्वागत करते हुए कहा कि अधिक से अधिक विकल्प तैयार किये जा रहे हैं। कैरेबियाई दौरे के लिये चुनी गयी टीम में तीनों प्रारूप में चाहर एकमात्र नया चेहरा है। उन्हें रविवार को राष्ट्रीय चयनसमिति ने टी20 टीम में चुना। 
Advertisement
कुलकर्णी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे विचार में यह अच्छा चयन है क्योंकि राहुल के लिये पिछला सत्र अच्छा रहा था। अगर चयनकर्ता इस पर ध्यान दे रहे हैं कि यदि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल चोटिल हो जाते हैं या उनकी फार्म गड़बड़ा जाती है तो आपके पास एक गेंदबाज जगह भरने के लिये तैयार रहेगा और किसी तरह का शून्य पैदा नहीं होगा। ’’ 
भारत की तरफ से तीन टेस्ट और दस वनडे खेलने वाले कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह शानदार रणनीति है तथा टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इसके लिये प्रशंसा के पात्र हैं। आप एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने के बजाय अधिक विकल्प तैयार करके ही मजबूत टीम तैयार करते हैं।’’ 
Advertisement
Next Article