For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranbir-Yash की 'Ramayan' में कुंभकर्ण बनेंगे Bobby Deol ?सामने आई कास्ट लिस्ट

04:04 PM Jul 10, 2025 IST | Arpita Singh
ranbir yash की  ramayan  में कुंभकर्ण बनेंगे bobby deol  सामने आई कास्ट लिस्ट

बॉलीवुड में इन दिनों एक ही फिल्म की चर्चा चारों ओर हो रही है, और वो है नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’। जबसे फिल्म का टीज़र सामने आया है, तबसे ही दर्शकों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। फिल्म की स्टारकास्ट, भव्यता और बजट को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में एक अफवाह ने खूब सुर्खियां बटोरी — कि बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल फिल्म में कुंभकर्ण का किरदार निभा रहे हैं।तो क्या वाकई बॉबी देओल ‘रामायण’ में नजर आएंगे? आइए जानते हैं क्या है इन खबरों का सच, और फिल्म से जुड़ी बाकी अहम जानकारियां भी!

बॉबी देओल और कुंभकर्ण वाली खबर की सच्चाई क्या है?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट पोर्टल्स पर यह खबर वायरल हो रही थी कि बॉबी देओल को नितेश तिवारी की रामायण में रावण के भाई कुंभकर्ण के रोल के लिए साइन किया गया है। बॉबी के फैंस इस खबर से काफी खुश दिखे और ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक कई पोस्ट शेयर होने लगे।हालांकि अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। एक लीडिंग वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया कि “बॉबी देओल इस फिल्म में कोई भी भूमिका नहीं निभा रहे हैं।”यानि ये सारी अफवाहें महज रूमर्स थीं। फैंस को जरूर थोड़ी निराशा हुई होगी, लेकिन बॉबी देओल की झोली में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में

हालांकि बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी झोली में कई चर्चित फिल्में हैं जिनके जरिए वे एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने वाले हैं।

  1. हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1- बॉबी देओल इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1’ को लेकर। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के मेगास्टार पवन कल्याण नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है और माना जा रहा है कि यह बॉबी देओल के लिए एक और मेगा हिट साबित हो सकती है। फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसमें बॉबी का किरदार काफी दमदार होगा।
  1. अल्फा- बॉबी देओल की दूसरी चर्चित फिल्म है ‘अल्फा’, जिसमें उनके साथ नजर आएंगी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट। इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉबी के करियर को एक नया मोड़ दे सकती है।

‘रामायण’ की कास्ट और किरदार — कौन कौन हैं शामिल?

अब बात करते हैं नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की उस स्टारकास्ट की, जो अब तक फाइनल हो चुकी है और जिसने इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।

  • भगवान श्रीराम – रणबीर कपूर
  • माता सीता – साई पल्लवी
  • रावण – यश
  • हनुमान – सनी देओल
  • लक्ष्मण – रवि दुबे
  • विद्युतजिव्हा – विवेक ओबेरॉय
  • मंदोदरी – काजल अग्रवाल
  • शूर्पणखा – रकुल प्रीत सिंह
  • माता कैकेयी – लारा दत्ता
  • राजा दशरथ – अरुण गोविल
  • भरत – आदिनाथ कोठारे
  • भगवान इंद्र – कुणाल कपूर
  • मंथरा – शीबा चड्ढा
  • माता कौशल्या – इंदिरा कृष्णन

इतनी बड़ी और दमदार स्टारकास्ट देखकर एक बात तो साफ है कि नितेश तिवारी इस फिल्म को सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक धार्मिक और ऐतिहासिक मिशन की तरह ट्रीट कर रहे हैं।

 रामायण का बजट और रिलीज प्लान

‘रामायण’ का बजट सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं! रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट लगभग 835 करोड़ रुपये है, जो कि इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×