Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक बार फिर विवादों में फंसे Kunal Kamra, महाराष्ट्र विधानसभा विवाद पर कसा तंज, वायरल वीडियो

10:21 AM Jul 18, 2025 IST | Yashika Jandwani

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर अपने तीखे राजनीतिक तंज़ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा में हुए हंगामे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गाने का पैरोडी वर्जन जोड़कर सत्तारूढ़ गठबंधन पर तंज़ कसा है। इसके बाद से ही उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, एक तरफ जहां उनके फैंस उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी और कुछ लोग उनके इस तरफ कॉमेडी करने को लेकर ट्रोल भी कर रहे है। लेकिन क्या है पूरा मामला आइए जानते है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा और एनसीपी के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई हो गई थी। यह झड़प विधानसभा परिसर के भीतर हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच जोरदार बहस और धक्का-मुक्की देखी जा सकती है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग करना पड़ा।

Advertisement

सरकार पर कसा कटाक्ष

इसी वीडियो को लेकर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक पैरोडी वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गाने को जोड़कर उस पर कटाक्ष किया। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "कानून तोड़ने वाला" और इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की फोटो भी जोड़ी। उनके इस तंज का सीधा संकेत महायुति गठबंधन की ओर था।

यूजर्स ने किया रियेक्ट

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे मज़ाकिया और सटीक राजनीतिक कमेंट्री बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे असंवेदनशील और भड़काऊ कहकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके फॉलोअर्स ने वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया है और कई मीम पेजों ने भी इस पर रियेक्ट किया है।

पहले भी विवादों में रहा ये गाना

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) द्वारा उपयोग किया गया ‘हम होंगे कामयाब’ का पैरोडी वर्जन पहले भी विवादों का कारण बन चुका है। मार्च 2024 में, उन्होंने इसी गाने को अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान परफॉर्म किया था, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहा था। इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया था। शिंदे गुट के समर्थकों ने कामरा के खिलाफ नाराजगी जताई थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इतना ही नहीं, जहां कुणाल ने यह स्टैंड-अप शो किया था, उस क्लब में शिंदे गुट के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ भी की थी। इसके बाद क्लब प्रशासन को पुलिस सुरक्षा तक लेनी पड़ी थी। हालांकि, कुणाल ने अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए तब भी कहा था कि वह अपनी बात को कॉमेडी के जरिए रखने से पीछे नहीं हटेंगे।

कौन हैं कुणाल कामरा

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) देश के उन स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक हैं, जो बेबाकी से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बोलने के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार अपने बयानों और वीडियो के चलते ट्रोलिंग और कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राजनीतिक व्यंग्य के अपने इस स्टाइल को नहीं छोड़ा है।

क्या फिर खड़ा होगा विवाद

महाराष्ट्र विधानसभा की हालिया घटना पर कुणाल कामरा का पैरोडी वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि वह अपने व्यंग्य से व्यवस्था पर सवाल उठाने से नहीं कतराते। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार उनके इस वीडियो पर सत्ता पक्ष की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या उनके इस तंज़पर फिर से कोई विवाद खड़ा होता है या नहीं?

ये भी पढ़ें:  एक बार फिर विवादों में फंसे Kunal Kamra, महाराष्ट्र विधानसभा विवाद पर कसा तंज, वायरल वीडियो

Advertisement
Next Article