पत्नी से पंगा लेना कुणाल खेमू को पड़ा भारी, सोहा अली खान ने पीट पीटकर कर दिया बुरा हाल, देखे वीडियो
एक्टर को अपनी पत्नी से पन्गा लेना ज़रा महेंगा पड़ गया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुणाल ने खुद ही शेयर किया। इस वीडियो में कुणाल का सोहा ने क्या हाल किया ये देखकर आप भी हिल जायेंगे।
वीडियो में सोहा इस बात से अनजान थी कि कुणाल उनका वीडियो बना रहे हैं और वो कहती हैं कि ये फाइनल लुक नहीं है, बल्कि प्रक्रिया है। अब कुणाल ने इस वीडियो को शेयर करने के बाद उनका क्या अंजाम हुआ है, इसकी भी एक झलक दिखा दी है।
एक्टर ने पत्नी का वीडियो शेयर करने के बाद अपना भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोहा मुंह धोने के बाद उनके सामने गुस्से में खड़ी हैं। उन्हें यूं आग बबूला होता देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने कुणाल का पोस्ट देख लिया है और अब वो उनकी क्लास लगाने वाली हैं। एक्टर ने वीडियो के आखिर में अपनी फिल्म का एक सीन जोड़ते हुए अपनी हालत बताने की कोशिश की है कि पत्नी से पंगा लेकर उनका क्या हशर हुआ है।