W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kupwara Encounter: LOC पर 12 घंटे तक हुई मुठभेड़, जवानों ने 2 आतंकवादी किए ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

09:51 AM Oct 14, 2025 IST | Himanshu Negi
kupwara encounter  loc पर 12 घंटे तक हुई मुठभेड़  जवानों ने 2 आतंकवादी किए ढेर  घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Kupwara Encounter (Source: social media)
Advertisement

Kupwara Encounter:  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर देर रात से गोलीबारी और धमाके की आवाज गूंजा। इसी बीच घुसपैठ की कोशिश में बैठै आतंकवादियों के लिए भारतीय सेना के जाबांज जवानों ने जहन्नुम के रास्ते खोल दिए है। भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। आतंकवादियों के एक घुसपैठिए समूह को चुनौती दी गई और उनके बीच लगातार गोलीबारी हुई।

Kupwara Encounter: घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Kupwara Encounter
Kupwara Encounter (Source: social media)

इस शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण पर्वतीय दरें बंद होने से पहले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सेना, सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों पर 24/7 निगरानी रख रही है। माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं जिससे पहाड़ी दरें बंद होने से पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकवादियों की सटीक संख्या हमेशा बदलती रहती है, लेकिन यह संख्या 100 के आसपास हो सकती है।

Firing in LOC: 2 आतंकवादी ढेर

जवानों की आतकंवादियों की गतिविधि पर निगरानी
जवानों की आतकंवादियों की गतिविधि पर निगरानी (Source: social media)

नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवान आतकंवादियों की गतिविधि पर निगरानी रखे हुए है। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को आतंवादियों की घुसपैठ का इनपुट मिला था और इसी इनपुट के आधार पर LOC के पास कुंबकड़ी के जंगल में 13 अक्टूबर की शाम से ही गोलीबारी शुरू हो गई थी। लगभग 12 घंटे तक चली यह मुठभेड़ आज सुबह खत्म हुई है जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए है और तलाशी अभियान जारी है।

LOC Line in Kashmir: सीमा पार बैठे आतंकवादी संचालक

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) 740 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा 240 किलोमीटर लंबी है। नियंत्रण रेखा घाटी के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और जम्मू जिले के कुछ हिस्सों में स्थित है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में स्थित है। नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार बैठे आतंकवादी संचालक और हैंडलर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जारी रखने के लिए हथियारों/गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी से भरे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर : कोकेरनाग इलाके में दो जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×