कुशाग्र और नटराज का स्वर्णिम प्रदर्शन
कुशाग्र ने तीन मिनट 55.81 सेकेंड का समय निकाला और वह ताइपै के चांग चेंग ली वेई (3:56.82) और सीरिया के अब्बास उमर (4:01.52) से आगे रहे।
09:04 AM Sep 27, 2019 IST | Desk Team
बेंगलुरु : कुशाग्र रावत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां 400 मीटर में पहला स्थान हासिल करके एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता जबकि श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में नये मीट रिकार्ड के साथ सोने का तमगा हासिल किया।
Advertisement
कुशाग्र ने तीन मिनट 55.81 सेकेंड का समय निकाला और वह ताइपै के चांग चेंग ली वेई (3:56.82) और सीरिया के अब्बास उमर (4:01.52) से आगे रहे। उन्होंने कहा- यह चैंपियनशिप मेरे लिये अब तक अच्छी रही है। मैं शुक्रवार को 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भाग लूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम इसमें जीतेगी और मैं पांचवां स्वर्ण पदक हासिल करूंगा। मैं अपने समय से खुश हूं भले ही मुझे लगता है कि मैं 400 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अच्छा प्रदर्शन कर सकता था।
कुशाग्र के आदर्श सजन प्रकाश भी 200 मीटर बटरफ्लाई में दो मिनट 00.38 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे। थाईलैंड के नवाफत वोंगचेरोन ने रजत और सीरिया के क्लजी अयमान ने कांस्य पदक जीता। नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 55.06 सेकेंड के साथ नया मीट रिकार्ड बनाया। तुर्कमेनिस्तान के अतायेव मरदान दूसरे और हांगकांग के लाउ शियु युइ तीसरे स्थान पर रहे।
Advertisement