Kushinagar News: हाईकोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर, 8 मकान तोड़े, जानें कार्रवाई का कारण
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रशासन के बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए 8 मकानों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह कार्रवाई हुई। घर टूटने के कारण सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं। कुशीनगर के कसया तहसील के अंतर्गत आने वाले भूलूही मदारी पट्टी गांव में कई मकान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्री में थे। विवाद के कारण कुशीनगर एयरपोर्ट की उड़ान में परेशानी हो रही थी। 2020 में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 547 किसानों से 30.14 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई, लेकिन 8 किसान परिवारों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और स्टे ले लिया।
Highcourt Order
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद 8 मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई। परिवारों को 48 से 72 घंटे में घर खाली करने का आदेश दिया गया था। समयसीमा समाप्त होने के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने मकानों को गिराने का काम शुरू किया। प्रशासन की कार्रवाई के बीच मकानों को गिरते हुए देखकर प्रभावित परिवारों की आंखों में आंसू आ गए। छोटे-छोटे बच्चों को संभालते हुए कुछ महिलाएं आंखों में आंसू लिए अपने घर से सामान निकालती नजर आईं।
UP Bulldozer
जिन परिवारों के घरों में बुलडोजर चला है उनका कहना है कि प्रशासन ने न तो उनके मकानों का कोई मुआवजा दिया है और न ही उन्हें बसाने के लिए कोई जमीन दी है। बारिश के इस मौसम में वे अपने छोटे बच्चों के साथ कहां जाएंगे, यह उनके लिए एक बड़ा सवाल है। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग अदालत में मुकदमा हार चुके हैं। हमें 21 दिन का समय मिला था, लेकिन 24 घंटे में ही प्रशासन ने घरों को तोड़ना शुरू कर दिया। घरों से सामान को निकालकर बाहर फेंक दिया।
70 लोग प्रभावित
प्रशासन की इस कार्रवाई से करीब 70 लोग प्रभावित हुए हैं। एक महिला ने बताया कि घर टूटने के कारण वे लोग बहुत दुखी हैं। खाने-पीने की हिम्मत नहीं हो रही है। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि अगर हमारे मकान बंजर जमीन पर बने थे तो घर गिराने के बाद कम से कम उनका मुआवजा मिलना चाहिए।
ALSO READ: Greater Noida Road Accident: बाइक और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, 4 दोस्तों की मौत