टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्या थी हमास की इजरायल के खिलाफ योजना? IDF ने खोल दिए सारे राज़

12:46 PM Oct 11, 2023 IST | Nikita MIshra

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार के दिन बताया की हमास का आखिरकार पूरा प्लान था क्या ? उन्होंने बताया की "गाजा गलियारे पर हमास के साथ युद्ध से जुटायी गयी खुफिया जानकारी से साबित होता है कि आतंकवादी समूह की योजना इस क्षेत्र को जीतने और अनिश्चित काल के लिए कब्जाने की थी। आईडीएफ के अनुसार हमास आतंकवादियों के उपकरण, साजो-सामान और अन्य आंकड़ से पता चलता है कि वह इस क्षेत्र को कब्जाने तथा ऑपरेशन की तैयारी के साथ आए थे, इससे पहले कि उन्हें उनकी अपेक्षा से अधिक शक्तिशाली जवाबी हमले का सामना करना पड़।

IDF के मुख्य प्रवक्ता ने दी पूरी जानकारी

IDF के मुख्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर-जनरल डेनियल हगारी ने बुधवार को यह भी कहा कि हाल ही में तीन हमास आक्रमणकारियों को अशकेलोन के दक्षिण में मार दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आक्रमणकारी एक औद्योगिक क्षेत्र में मारे गए, न कि अशकेलोन के भीतर। इसके अलावा, ब्रिगेडियर-जनरल हागारी ने कहा कि हमास की ओर से कुल 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागे है, जो पहले दिन की संख्या 2,000 से अधिक थी। आईडीएफ ने आयरन डोम की प्रभावशीलता के बारे में आंकड़ देने से इनकार कर दिया है।
लेफ्टिनेंट जनरल हागारी ने आईडीएफ के अब पांच मोर्चों पर लड़ने के प्रयासों पर भी चर्चा की, जिनमें गाजा के भीतर, गाजा गलियारा, लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Next Article