Kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 का रिलीज हुआ Promo, 29 जुलाई को इतने बजे होगा प्रीमियर
टीवी की दुनिया में एक बार फिर से इतिहास को दोहराया जाने वाला है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki saas bhi kabhi bahu thi) अब अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो ने भारतीय टेलीविजन पर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी और अब लगभग ढाई दशक बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
प्रोमो में क्या खास
स्टार प्लस ने हाल ही में इस मच अवेटेड शो का प्रोमो जारी किया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। प्रोमो की शुरुआत एक परिवार के साथ होती है, जहां सदस्य खाना खाते हुए 'तुलसी विरानी' की वापसी पर चर्चा कर रहे होते हैं। इसी दौरान, स्क्रीन पर खुद स्मृति (Smriti Irani) ईरानी दिखाई देती हैं, जो ट्रेडिशनल लुक में, साड़ी पहने और बालों में जूड़ा बनाए अपने सालों से जाने जाने वाले अंदाज में नज़र आती हैं। वह एक मंदिर के सामने खड़ी होकर हाथ जोड़ते हुए कहती हैं, "जरूर आऊंगी... क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।"
25 सालों बाद लौटी स्मृति
शो के प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है “क्या आप अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 सालों के बाद, तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ! क्योंकि सास भी कभी बहू थी... एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए। क्या आप तैयार हैं? देखिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2', 29 जुलाई से रात 10:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियोसिनेमा/हॉटस्टार पर।” इसी के साथ मेकर्स ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि स्मृति ईरानी का ये पॉपुलर शो रात 10:30 बजे स्टारप्लस पर दर्शकों को देखने को मिलेगा।
इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खासतौर पर 2000 के दशक की ऑडियंस जो इस शो से इमोशनली जुड़ी हुई है, वे इस खबर को लेकर बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं।
स्मृति ईरानी ने क्या कहा
इस मौके पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक बातचीत में अपनी भावनाएं साझा कीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में वापस आना महज एक किरदार निभाना नहीं है। यह उस कहानी की ओर लौटना है जिसने भारतीय टेलीविजन को नई परिभाषा दी और मेरी जिंदगी को भी एक नया रास्ता दिया। इस शो ने मुझे सिर्फ पॉपुलैरिटी ही नहीं दी, बल्कि मुझे देश के करोड़ों परिवारों से जोड़ दिया। यह मेरे लिए एक इमोशनल जर्नी है, जिसने मुझे एक पूरी पीढ़ी के दिलों में जगह दी।”
कब हुआ था शुरू
बताते चलें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki saas bhi kabhi bahu thi) साल 2000 में पहली बार टेलीकास्ट हुआ था और इसने लगभग एक दशक तक टीवी पर राज किया। यह शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले शोज़ में से एक रहा है। अब जब इसका नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, तो देखना दिलचस्प होगा कि यह नई कहानी पुराने जादू को फिर से कैसे जिंदा करती है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Panchayat सीरीज में जब ‘रिंकी’ ने किया Kiss करने से इंकार तब ये क्या बोल गए ‘सचिव जी’?