W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: KSBKBT 2 की कहानी में आएगा बड़ा लीप, तुलसी- मिहिर की ज़िन्दगी में होगी इस शख्स की एंट्री

11:43 AM Oct 31, 2025 IST | Anjali Dahiya
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 spoiler  ksbkbt 2 की कहानी में आएगा बड़ा लीप  तुलसी  मिहिर की ज़िन्दगी में होगी इस शख्स की एंट्री
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: फेमस डेली सोप Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 अपने बिल्कुल नए सीज़न के साथ एक बार फिर टेलीविजन स्क्रीन पर छा गया है। दिलचस्प कहानी और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर, इस शो ने दर्शकों को एपिसोड दर एपिसोड बांधे रखते हुए अपना जादू फिर से जगा दिया है। जहाँ 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' के ऑफ-एयर होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि शो एक लीप ले रहा है, और क्या यह इस बात का संकेत है कि शो का एक्सटेंड हो रहा है?

कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Smriti Irani अभिनीत यह शो लगभग 200 एपिसोड पूरे करने के बाद जनवरी में ऑफ-एयर हो सकता है। हालाँकि चैनल, प्रोडक्शन टीम या कलाकारों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस खबर ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है, क्योंकि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि शो लंबे समय तक जारी रहेगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: KSBKBT 2 की कहानी में आएगा बड़ा लीप

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने इन रुमर्स का खंडन कर दिया। जानकारी देते हुए बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आगे आने वाले एपिसोड में जनता को कई रोमांच से भरे सीन देखने को मिलेंगे। शो में लीप आने के पूरे चांसेस हैं और स्मृति ईरानी तब भी इसका अहम हिस्सा बने रहेंगी।

मेकर्स चाहते हैं कि दोबारा जनता को एक फ्रेश कहानी और किरदार स्क्रीन्स पर देखने को मिले। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' में बदलाव पक्के हैं और ये देखने के लिए जनता काफी उत्सुक है। बीते दिन खबर ये भी उडी थी कि सीरियल ऑफ एयर होने जा रहा है क्यूंकी मेकर्स ने इसके 200 एपिसोड ही शॉट किये हैं। हालांकि इन रुमर्स का भी मेकर्स ने खंडन कर दिया है।

मिहिर- तुलसी के बीच आयेगा ये शख्स

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तुलसी नोइना से मिहिर से उनके रिश्ते को दोस्ताना बनाए रखने के लिए कहने से होती है। हेमंत नोइना से कहता है कि वह जानता है कि वह नाराज़ है, लेकिन यह सिर्फ़ एक शरारत थी, और उसे उन्हें माफ़ कर देना चाहिए। तुलसी नोइना से उनके व्यवहार के लिए माफ़ी मांगती है, और हेमंत उसे बेवकूफ़ बनाने के लिए माफ़ी मांगता है।

पिछले एपिसोड में देखा गया कि नोयना अमेरिका टूर के दौरान जान-बूझकर नशे की हालत में मिहिर को अपने करीब लाने की कोशिश करती है। मगर, हेमंत उसका प्लान फेल कर देता है। भारत लौटने पर नोयना बहुत जल्दबाजी में तुलसी को वह सबकुछ बताती है, जो कुछ अमेरिका में उसके और मिहिर के बीच हुआ। वह, मन ही मन खुश होती है कि तुलसी सच्चाई जानकर मिहिर से अलग हो जाएगी। मगर, यहां भी हेमंत ने सारा प्लान चौपट कर दिया।

आने वाला एपिसोड में होगी प्यार और तकरार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

आने वाले एपिसोड में मिहिर जब तुलसी को अमेरिका की घटना का सच बताएगा तो तुलसी बीच में ही टोक देगी। मिहिर हैरान रह जाता है और तुलसी जोर-जोर से हंसने लगती है। उधर, अंगद की सगाई मिताली के साथ हो रही है, मगर धीरे-धीरे उसके मन में वृंदा के लिए प्यार का एहसास जाग रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में नोयना क्या नई चाल चलती है। साथ ही अंगद अपनी शादी को लेकर क्या फैसला करता है?

Also Read: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 92 एपिसोड के बाद बंद हो रहा स्मृति ईरानी का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’? इस एक्टर ने किया खुलासा

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×