W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ की स्टार कास्ट आई सामने, 25 साल बाद फिर दिखेगा ‘तुलसी’ वाला जादू

02:04 PM Jul 24, 2025 IST | Arpita Singh
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2’ की स्टार कास्ट आई सामने  25 साल बाद फिर दिखेगा ‘तुलसी’ वाला जादू
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisement

टीवी इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ अब नए अंदाज में लौट रहा है। जी हां, 25 साल बाद एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। शो का नाम है – ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’। इस सीरियल को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, खासतौर पर इसकी स्टार कास्ट को लेकर।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2  का जादू

साल 2000 में शुरू हुआ यह शो स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर सीरियल बन गया था। तुलसी, मिहिर, करण, गौतमी जैसे किरदार हर घर का हिस्सा बन गए थे। अब 29 जुलाई से शो का सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आने जा रहा है, जिसमें फिर से वही पुराना जादू देखने को मिलेगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

बीटीएस वीडियो ने सब कुछ साफ किया

शो के मेकर्स ने हाल ही में एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें दर्शकों को पूरी स्टार कास्ट की झलक मिलती है। वीडियो में तुलसी यानी स्मृति ईरानी के साथ शक्ति आनंद, अमर उपाध्याय, ऋतु सेठ, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और केतकी दवे नजर आ रहे हैं। शूटिंग के दौरान सब लोग पुराने दिनों को याद करते दिख रहे हैं।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

पुराने सितारे, नया अंदाज

वीडियो देखकर साफ है कि शो की कहानी पूरी तरह से नई होगी लेकिन कई पुराने किरदार भी बनाए रखे गए हैं। स्मृति ईरानी जहां तुलसी के रोल में वापसी कर रही हैं, वहीं अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहिर के किरदार में दिख सकते हैं। इस बार कहानी को नए जनरेशन के हिसाब से ढाला गया है, ताकि आज की ऑडियंस भी कनेक्ट कर सके।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सीमित एपिसोड्स, दमदार कहानी

खबरों के अनुसार, इस बार शो में सीमित एपिसोड्स होंगे यानी यह एक फिक्स सीरीज की तरह पेश किया जाएगा। हर एपिसोड में नई घटनाएं और ट्विस्ट होंगे। इससे दर्शकों की रुचि बनी रहेगी और कहानी बेवजह खींची नहीं जाएगी।

Kyunki Saas Bhi kabhi Bahu thi 2
Kyunki Saas Bhi kabhi Bahu thi 2

एकता कपूर का मास्टर प्लान

शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ‘क्योंकि…’ की वापसी को बहुत सोच-समझकर प्लान किया है। उन्हें पता है कि पुराने दर्शक इस शो से जुड़े हुए हैं और नए दर्शकों को जोड़ने के लिए कंटेंट को आज के समय के हिसाब से ढालना जरूरी है। यही वजह है कि सीरियल की थीम, म्यूजिक और डायलॉग्स में पुरानी खुशबू के साथ नया फ्लेवर भी देखने को मिलेगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

शो के बीटीएस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है – “फाइनली तुलसी की वापसी हो रही है”, तो कोई लिख रहा है – “ये शो देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं”। यह दर्शाता है कि शो के लिए लोग कितने इमोशनली कनेक्टेड हैं।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2  न केवल एक सीरियल है, बल्कि एक इमोशनल वापसी है। यह शो पुराने दर्शकों को उनके बचपन और यंग एज की याद दिलाएगा, वहीं नए दर्शकों को एक स्ट्रॉन्ग फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। स्मृति ईरानी की वापसी और बीटीएस में दिखी पुरानी स्टारकास्ट ने पहले ही दर्शकों के दिल जीत लिए हैं।

 

Also Read: Saiyaara को सुपरहिट बनाने वाली 5 बड़ी वजहें, जानिए क्यों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है फिल्म

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×