Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का नया प्रोमो आउट, तुलसी की वापसी

11:17 AM Jul 19, 2025 IST | Arpita Singh
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

छोटे पर्दे का सबसे आइकॉनिक शो ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ अब एक नए रूप में लौट रहा है। जी हां, इस शो का सीजन 2 बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला है और अब इसका नया प्रोमो भी सामने आ गया है। प्रोमो में एक बार फिर से तुलसी वीरानी, यानी स्मृति ईरानी को देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। प्रोमो की शुरुआत होती है तुलसी के शांत और गहरे शब्दों से - “संस्कार जो तब थे, अब भी वही हैं, लौट रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने…” हरे रंग की साड़ी में सजी तुलसी, अपने पुराने शांतिनिकेतन घर और पारिवारिक मूल्यों की झलक दिखाती नजर आती हैं। प्रोमो इमोशनल भी है और एक पॉजिटिव मैसेज के साथ भी आता है।

Advertisement

प्रोमो में क्या है खास?

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ सिर्फ एक टीवी सीरियल नहीं था, वो उस दौर की पहचान बन गया था। विरानी परिवार, तुलसी-मिहिर की जोड़ी, और उनका शांतिनिकेतन – इन सबने लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली थी। अब शो का नया सीजन, पुराने फील के साथ एक नई सोच भी लेकर आ रहा है। तुलसी अब भी वही है – अपने परिवार, संस्कार और रिश्तों के लिए समर्पित, लेकिन आज के बदले वक्त में उसे नई चुनौतियों का सामना करना होगा।

पुरानी जोड़ी की वापसी

खबर है कि इस बार भी स्मृति ईरानी तुलसी का किरदार निभा रही हैं और उनके साथ अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहिर के रूप में नजर आएंगे। दोनों की केमिस्ट्री पहले सीजन में इतनी पॉपुलर हुई थी कि लोग आज भी उन्हें टीवी की आइकॉनिक जोड़ी मानते हैं।

कब और कहां देखें?

स्टार प्लस ने प्रोमो के साथ यह भी कंफर्म कर दिया है कि ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ 29 जुलाई से रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा। साथ ही जियो सिनेमा पर भी कभी भी देखा जा सकेगा। यानी फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

जैसे ही प्रोमो आया, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #TulsiIsBack और #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi ट्रेंड करने लगा। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में शो के पुराने पलों को याद किया और तुलसी के डायलॉग्स को दोहराया। कई फैंस ने तो 2000s के दौर की यादें शेयर कीं, जब शाम 10 बजे पूरा परिवार टीवी के सामने बैठ जाता था।

सवाल यह भी है कि क्या नया सीजन पुराने जादू को फिर से जगा पाएगा? आज के समय में जब ओटीटी प्लेटफॉर्म और रियलिटी शोज़ का बोलबाला है, तब क्या ‘क्योंकि सास भी…’ जैसी क्लासिक फैमिली ड्रामा दोबारा पॉपुलर हो पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

लेकिन एक बात तो तय है – स्मृति ईरानी की वापसी और तुलसी की मौजूदगी टीवी की दुनिया में एक बड़ी खबर है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार तुलसी कैसे नए जमाने की बहुओं और सासों के साथ तालमेल बनाएंगी।

Also Read: आखिर क्यों अपने पति से अगल हो रही Hansika Motwani, जानें क्या है सच?

Advertisement
Next Article