Labubu Doll Viral Video: लाबुबू डॉल को भगवान मानकर महिला करने लगी पूजा, Social Media पर वायरल हुआ वीडियो
Labubu Doll Viral Video: Social Media पर आज कल कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। यह वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि इनको देखकर लोग काफी दंग रह जाते हैं। अक्सर इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर किसी न किसी पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे से सभी लोगों के सामने खुलेआम झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं।
लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। आपने Social Media पर लाबुबू डॉल के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में लोग लाबुबू डॉल को लेकर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन कुछ लोग लाबुबू डॉल को एक शैतानी गुड़िया मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि ये डॉल बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि यह एक प्राचीन राक्षस से जुड़ी हुई है।
लाबुबू डॉल को कई वायरल वीडियो ऐसे भी आए हैं जिसमें लोग इस बात का दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लाबुबू डॉल काफी खतरनाक और शापित हैं। लाबुबू डॉल को लेकर ऐसे वीडियो भी बना रहे हैं कि लाबुबू डॉल को जब से उन्होंने खरीदा है तभी से उनके साथ अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही हैं। लेकिन लाबुबू डॉल से जुड़ा यह वायरल वीडियो जो Social Media पर वायरल हो रहा है वह काफी अलग है।
इस वीडियो में एक महिला लाबुबू डॉल को चाइनीज गॉड मानकर उसकी पूजा करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर कोई भी इस बात पर हैरान हो जाएगा कि भारतीय लोग इतनी आसानी से किसी भी बात पर कैसे विश्वास कर लेते हैं। इस वीडियो में महिला पूरी श्रद्धा से लाबुबू डॉल की मंदिर में पूजा कर रही है।
Also Read...
Reel Video: सरेआम कपल ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया दोनों को ट्रोल
Labubu Doll की पूजा कर छुए पैर
Social Media पर आज कल इस तरह के कई वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोग काफी तरह के अंधविश्वासो को मानते हैं। लोग आंख बंद करके उन चीजों पर विश्वास करते हैं जिनका असल जीवन में कोई महत्व नहीं है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला लाबुबू डॉल की पूरे मन और श्रद्धा से पूजा करती हुई दिखाई दे रही है।
इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक लड़की अपनी मां को लाबुबू डॉल दिखाती है। उसकी मां जब पूछती है कि यह कौन है तो वह लाबुबू डॉल को ‘चीन के भगवान’ हैं कहकर पुकारती है। इस बात पर लड़की की मां इतना विश्वास कर लेती है कि वह अपने घर के मंदिर में ‘चीन का भगवान’समझ कर लाबुबू डॉल की पूजा करने लगती है।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह महिला लाबुबू डॉल को मंदिर में पूजती है और महिला के ठीक पीछे बैठा एक शख्स लाबुबू डॉल के पैर छूकर उसका आर्शीवाद लेता है। वीडियो में सभी लोग लड़की की बातों पर इस कदर विश्वास कर लेते हैं कि वह लाबुबू डॉल को चीन का भगवान मानकर श्रद्धा से पूजने लगते हैं। वीडियो में महिला अन्य देवी-देवताओं के साथ लाबुबू डॉल की पूजा करती नजर आती है।
Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @TyrantOppressor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजरने कमेंट करके लिखा है कि-धर्मों की शुरुआत सचमुच इसी तरह होती है। कोई कुछ बनाता है, कोई उसपर यकीन कर लेता है और अचानक हम सब 33,000 देवताओं की पूजा करने लगते हैं।
दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-यह मासूमियत की आखिरी पीढ़ी है। वहीं एक और अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-मूर्तिपूजक कर्मकांड का सहारा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस वीडियो पर कई लाइक्स और लाखों की संख्या में व्यूज भी आ चुके है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल और शेयर हो रहा है।
Also Read...
Viral Video: इस लड़के ने तो लड़कियों को भी पीछे छोड़ दिया, साड़ी पहनकर मेट्रो में की ऐसी हरकत