Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Labubu Doll का रहस्य! क्या सच में शैतानी है ये गुड़िया, खरीदने से पहले जानें सच

03:35 PM Jul 16, 2025 IST | Khushi Srivastava
source: social media

Labubu Doll Trend: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया ट्रेंड देखने को मिल जाता है। कभी किसी गाने का ट्रेंड, कभी पानी में हल्दी डालने वाला ट्रेंड तो कभी कोई डांस स्टेप का ट्रेंड। लेकिन इस बार तो एक अजीबोगरीब ट्रेंड चल रहा है, यह ट्रेंड है ‘लाबुबू डॉल’ (Labubu Doll) का, जो हजारों रुपयो में बिक रही है। आम जनता से लेकर इंफ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटी तक जिसे देखों वो लाबुबू डॉल लेकर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट कर रहा है। लेकिन इस बीच इस डॉल को लेकर कुछ खतरनाक दावे भी किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह डॉल कोई मामूली डॉल नहीं बल्कि एक शैतानी गुड़िया है। लोग इसे एक प्राचीन दानव से भी जोड़ रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या लाबुबू डॉल को लेकर हो रहे ये दावे सच हैं या फिर बस अफवाह। तो चलिए जानते है।

कुछ ऐसा ही दिखाया गया था द सिम्पसन्स में

 

इस गुड़िया को खरीदने का ट्रेंड इंस्टाग्राम से शुरु हुआ, फिर जिसे देखो वो इसे लेकर फोटो और वीडियो बनाने लगा। लेकिन हाल में कुछ वीडियो ऐसे देखने को मिले जिसमें इसे शैतानी गुड़िया बताया जा रहा है। जैसे कि एक वायरल वीडियो में इस डॉल को ‘द सिम्पसन्स’ कार्टून के एक सीन से जोड़ा गया, जहां पर एक महिला एक ऐसी ही डॉल खरीदती है, जिसके बाद उसके बच्चे के साथ अजीबोगरीब चीजें होने लगती है। सोशल मीडिया पर यह अफवाह आग की तरह फैल गई। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह बता पाना मुश्किल है।

लाबुबू और पाजुजु का कनेक्शन

Advertisement
source: social media

कुछ लोग लाबुबू डॉल को प्राचीन मेसोपोटामियाई राक्षस पाजुजु (Pazuzu) से भी जोड़ रहे हैं। दरअसल, पाजुजु को हॉलीवुड की एक हॉरर फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ में एक शैतानी गुड़िया के रुप में दिखाया गया था। लोगों का दावा है कि लाबुबू डॉल में भी पाजुजु के जैसी शैतानी ताकत है। हालांकि, ब्रिटानिका और स्नोप्स की वेबसाइट्स ने पाजुजु और लाबुबू डॉल में संबंध होने जैसे दावों को सिर्फ अफवाह बताया है। असल में इन दोनों में ऐसा कोई संबंध नहीं है।

Also Read: ‘तुम नहीं मिले तो मर जाऊंगी…’, शादी के 15 दिन बाद मजदूर संग भागी दुल्हन

कहां से आई लाबुबू डॉल?

 

लाबुबू डॉल को 2015 में हॉन्ग-कॉन्ग के कलाकार कासिंगलुंग (Kasinglung) ने बनाया था। यह गुड़िया ‘द मॉन्स्टर्स’ नाम की एक कहानी का अहम हिस्सा है। कहानी में इस गुड़िया को एक शरारती लेकिन अच्छी परी जैसी कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है। साल 2019 में चीन की मशहूर कंपनी पोप मार्ट ने लाबुबू डॉल को मार्केट में लॉन्च किया। इसके बाद दिन प्रति दिन इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Advertisement
Next Article