टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लाबुशेन का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के 454 रन

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 454 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरुआत की।

09:26 AM Jan 05, 2020 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 454 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरुआत की।

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 454 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरुआत की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने सिडनी में 215 रन की पारी खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन चाय से पहले सिमट गयी। 
Advertisement
जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरूआत करते हुए अंतिम सत्र में एक भी विकेट गंवाये बिना स्टंप तक 63 रन बना लिये। कप्तान टॉम लैथम 26 और मेलबर्न टेस्ट के शतकवीर टॉम ब्लंडेल 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दिन लाबुशेन के नाम रहा जिन्होंने 199 रन के स्कोर पर 20 मिनट तक पसीना बहाया। लेकिन कोलिन डि ग्रैंडहोम पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। 
उन्होंने यह उपलब्धि 363 गेंद में पूरी की जिसमें 19 चौके और एक छक्का जड़ा था। इस तरह उन्होंने अपने 185 रन के पिछले टेस्ट रिकार्ड को पीछे छोड़ा जो पिछले साल नवंबर में ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ बना था। लाबुशेन 1104 रन बनाकर पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और उन्होंने साल की शुरूआत भी इसी फार्म से की। लेग स्पिनर टोड एस्टल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
Advertisement
Next Article