W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ladakh: पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर आज करगिल बंद, लेह चलो का किया आह्वान

12:09 PM Feb 03, 2024 IST | NAMITA DIXIT
ladakh  पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर आज करगिल बंद  लेह चलो का किया आह्वान

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए अब मांग काफी तेज हो गई है। बता दें पूर्ण राज्य का दर्जा व अन्य मांगों को लेकर लद्दाख के दो प्रमुख संगठन लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) ने तीन फरवरी को कारगिल बंद-लेह चलो का आह्वान किया है। पहले लेह एपेक्स बॉडी ने मांगों को लेकर तीन फरवरी को लेह चलो का आह्वान किया। फिर उनके समर्थन में कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस ने कारगिल बंद की घोषणा की।

  • लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग हुई तेज
  • तीन फरवरी को कारगिल बंद और लेह चलो का किया आह्वान
  • भूख हड़ताल करेंगे वांगचुक

मांगों से संबंधित ज्ञापन गृह मंत्रालय को सौंपा

आपको बता दें दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से पिछले महीने मांगों से संबंधित ज्ञापन गृह मंत्रालय को सौंपा था। इस बीच मैगसायसाय पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक विरोध के अगले दिन यानी रविवार को भूख हड़ताल करेंगे।इसी बीच इमाम खुमैनी मेमोरियल ट्रस्ट (आईकेएमटी) के इमाम जुम्मा शेख हामिद नासिरी ने शुक्रवार को नमाज के बाद जनता से तीन फरवरी को कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) और लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) का समर्थन करने की अपील की।इमाम खुमैनी मेमोरियल ट्रस्ट (आईकेएमटी), जमीयत उलेमा इस्ना अशरिया कारगिल (जेयूआईएके), अंजुमा साहब जमान, सांकू (एएसजेड), अंजुमन इंकलाब ए मेहदी, सुरु (एआईएम) जैसे विभिन्न धार्मिक संगठन भी आम जनता से समर्थन करने की है।

संसद के शीतकालीन सत्र के बाद बातचीत फिर से शुरू होगी

गृह मंत्रालय (एमएचए) के साथ तीन साल के गहन विचार-विमर्श और चार सूत्री एजेंडे से संबंधित लगातार विरोध के बाद, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) और लेह एपेक्स बॉडी ने लद्दाख की संस्कृति, भूमि, नौकरी, पहचान की सुरक्षा के लिए विरोध की घोषणा की है। केडीए के सह-अध्यक्ष हाजी असगर अली करबलाई ने कहा कि कई चर्चाओं के बावजूद उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने कोई उचित फैसला नहीं किया है। चार दिसंबर, 2023 को गृह मंत्रालय की ओर से उनकी मांगों का विस्तृत मसौदा उपलब्ध कराने के अनुरोध के बाद आश्वासन दिया गया था कि संसद के शीतकालीन सत्र के बाद बातचीत फिर से शुरू होगी।

क्या है मुख्य मांगें

लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करना। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। लद्दाख के लिए अलग लोक सेवा आयोग की स्थापना। लद्दाख में लोकसभा सीट को एक से बढ़ाकर दो किया जाए। राज्यसभा में भी प्रतिनिधित्व की मांग। एलएबी-केडीए को गृह मंत्रालय ने 19 को वार्ता के लिए बुलाया।

दोनों ही संस्थाओं की ओर से प्रतिनिधिमंडल तैयार

इस बीच तीन फरवरी को मांगों को लेकर कारगिल बंद और लेह चलो का आह्वान किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता व मैग्सायसाय पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक ने समर्थन करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने चार फरवरी को आमरण अनशन की भी घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार बंद की घोषणा के बाद गृह मंत्रालय ने एलएबी व केडीए को बातचीत का निमंत्रण भेजा है। अब दोनों ही संस्थाओं की ओर से प्रतिनिधिमंडल तैयार किया जा रहा है, जो नई दिल्ली में बैठक में शामिल होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×