W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ladki Bahin Yojana में बड़ा बदलाव, इन महिलाओं के लिए बदले नियम, जल्द करें ये काम, मिलेंगे 1500 रुपये

01:20 PM Nov 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya
ladki bahin yojana में बड़ा बदलाव  इन महिलाओं के लिए बदले नियम  जल्द करें ये काम  मिलेंगे 1500 रुपये
Ladki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही लाडकी बहन योजना के लाभार्थियों को राहत देने के लिए, ज़रूरी e-KYC प्रोसेस को पूरा करने की डेडलाइन इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे अपन घर-परिवार और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। इसी बीच प्रदेश सरकार ने कुछ लाभार्थी महिलाओं के लिए नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।ऐसे में अगर वे समय पर ज़रूरी फॉर्मैलिटीज़ पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें आने वाले महीने में 1500 रुपये की महीने की किस्त का नुकसान हो सकता है।

Advertisement

e-KYC पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ी

Ladki Bahin Yojana
Ladki Bahin Yojana (credit-sm)

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत e-KYC पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 18 नवंबर थी, लेकिन तकनीकी कारणों से 1.10 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना e-KYC पूरा नहीं किया था। अब सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दिया है, जिससे राज्य की महिलाएं साल के अंत तक अपना e-KYC करा सकेंगी।

Advertisement

widow e-KYC process: इन महिलाओं के लिए बदले नियम:

Ladki Bahin Yojana (credit-sm)
Ladki Bahin Yojana (credit-sm)

नई नियमावली के अनुसार, जिन महिलाओं के पति या पिता का अब निधन हो चुका है, या जिनका तलाक हो चुका है, उन्हें अपना e-KYC स्वयं पूरा करना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने पति या पिता के मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र, या अदालत के आदेश की सत्यापित कॉपी अपने जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। सरकार का कहना है कि इन बदलावों से योजना का लाभ महिलाओं को बिना किसी रुकावट के लगातार मिलता रहेगा।

Advertisement

e-KYC rules for widows: लाडकी बहिन योजना में e‑KYC कैसे करें:-

Ladki Bahin Yojana
Ladki Bahin Yojana (credit-sm)
क्रमांकस्टेपविवरण
1आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंयोजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
2e-KYC सेक्शन चुनेंहोमपेज पर “e-KYC” या “eKYC” लिंक/बैनर पर क्लिक करें।
3जानकारी भरें- अपना आधार नंबर डालें- CAPTCHA कोड दर्ज करें
4OTP सत्यापन- “Send OTP” या “ओटीपी भेजें” बटन दबाएं- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा- OTP दर्ज करें
5अतिरिक्त जानकारी भरें- पति (यदि विवाहित) या पिता (यदि अविवाहित) का आधार नंबर- परिवार की आय आदि की जानकारी- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें: आय प्रमाण पत्र, डोमिसाइल आदि
6सबमिट करें“Submit” या “जमा करें” बटन दबाएं। e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ladki Bahin Yojana: Note: ध्यान देने वाली बातें / चेतावनी

क्रमांकध्यान देने वाली बात / चेतावनीविवरण
1समय पर e-KYC जरूरीअगर e-KYC समय पर नहीं हुआ, तो ₹1,500 की मासिक सहायता रुक सकती है।
2डेडलाइनपहले की डेडलाइन: 18 नवम्बर 2025बढ़ाई गई डेडलाइन: 31 दिसंबर 2025
3सिर्फ सरकारी वेबसाइट का उपयोगकेवल आधिकारिक सरकारी वेबसाइट का ही उपयोग करें। फेक वेबसाइट धोखाधड़ी कर सकती हैं।
4सही आधार / मोबाइल नंबरजोड़े गए आधार और मोबाइल नंबर सही होने चाहिए ताकि OTP सही से आए।
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×