टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Ladki Bahin Yojana में बड़ा बदलाव, इन महिलाओं के लिए बदले नियम, जल्द करें ये काम, मिलेंगे 1500 रुपये

01:20 PM Nov 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Ladki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही लाडकी बहन योजना के लाभार्थियों को राहत देने के लिए, ज़रूरी e-KYC प्रोसेस को पूरा करने की डेडलाइन इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे अपन घर-परिवार और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। इसी बीच प्रदेश सरकार ने कुछ लाभार्थी महिलाओं के लिए नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।ऐसे में अगर वे समय पर ज़रूरी फॉर्मैलिटीज़ पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें आने वाले महीने में 1500 रुपये की महीने की किस्त का नुकसान हो सकता है।

Advertisement

e-KYC पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ी

Ladki Bahin Yojana (credit-sm)

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत e-KYC पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 18 नवंबर थी, लेकिन तकनीकी कारणों से 1.10 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना e-KYC पूरा नहीं किया था। अब सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दिया है, जिससे राज्य की महिलाएं साल के अंत तक अपना e-KYC करा सकेंगी।

widow e-KYC process: इन महिलाओं के लिए बदले नियम:

Ladki Bahin Yojana (credit-sm)

नई नियमावली के अनुसार, जिन महिलाओं के पति या पिता का अब निधन हो चुका है, या जिनका तलाक हो चुका है, उन्हें अपना e-KYC स्वयं पूरा करना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने पति या पिता के मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र, या अदालत के आदेश की सत्यापित कॉपी अपने जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। सरकार का कहना है कि इन बदलावों से योजना का लाभ महिलाओं को बिना किसी रुकावट के लगातार मिलता रहेगा।

e-KYC rules for widows: लाडकी बहिन योजना में e‑KYC कैसे करें:-

Ladki Bahin Yojana (credit-sm)
क्रमांकस्टेपविवरण
1आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंयोजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
2e-KYC सेक्शन चुनेंहोमपेज पर “e-KYC” या “eKYC” लिंक/बैनर पर क्लिक करें।
3जानकारी भरें- अपना आधार नंबर डालें- CAPTCHA कोड दर्ज करें
4OTP सत्यापन- “Send OTP” या “ओटीपी भेजें” बटन दबाएं- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा- OTP दर्ज करें
5अतिरिक्त जानकारी भरें- पति (यदि विवाहित) या पिता (यदि अविवाहित) का आधार नंबर- परिवार की आय आदि की जानकारी- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें: आय प्रमाण पत्र, डोमिसाइल आदि
6सबमिट करें“Submit” या “जमा करें” बटन दबाएं। e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ladki Bahin Yojana: Note: ध्यान देने वाली बातें / चेतावनी

क्रमांकध्यान देने वाली बात / चेतावनीविवरण
1समय पर e-KYC जरूरीअगर e-KYC समय पर नहीं हुआ, तो ₹1,500 की मासिक सहायता रुक सकती है।
2डेडलाइनपहले की डेडलाइन: 18 नवम्बर 2025बढ़ाई गई डेडलाइन: 31 दिसंबर 2025
3सिर्फ सरकारी वेबसाइट का उपयोगकेवल आधिकारिक सरकारी वेबसाइट का ही उपयोग करें। फेक वेबसाइट धोखाधड़ी कर सकती हैं।
4सही आधार / मोबाइल नंबरजोड़े गए आधार और मोबाइल नंबर सही होने चाहिए ताकि OTP सही से आए।

यह भी पढ़े- खुशखबरी! 31 दिसंबर तक बढ़ी Ladki Bahin Yojana e KYC की डेडलाइन, जानें Eligibility, आवश्यक दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया!

Advertisement
Next Article