तलाकशुदा महिलाओं की टेंशन खत्म! लाडकी बहिन योजना में ऐसे करें e-KYC...मंत्री ने बताई खास प्रक्रिया
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए e-KYC की तारीख बढ़ा दी है। जिन महिलाओं ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, वह नई तारीख जान लें। इसकी जानकारी राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री और श्रीवर्धन की विधायक आदिती तटकरे ने एक्स पर शेयर की है।सरकार चाहती है कि सभी बहनें समय पर अपनी KYC प्रक्रिया पूरी कर लें। आदिती तटकरे ने KYC को लेकर कुछ खास बाते बताई हैं। आइए जानते हैं...
क्या है e-KYC कराने की अंतिम तारीख?

e-KYC कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। इस योजन के अंतर्गत महिलाओं के अकाउंट में 1500 रुपये भेजे जाते हैं। अब इस योजना में e-KYC कराने में जो एक बड़ी समस्या आ रही थी, वो है KYC प्रक्रिया में पिता या पति का आय प्रमाण पत्र लगाना। इसके बिना KYC नहीं हो रही थी। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो परेशान न हो।
e-KYC Process After Divorce: तलाकशुदा महिलाएं कैसे करवाएं e-KYC

राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने e-KYC को लेकर एक्स पर जानकारी दी है कि लाडकी बहिन योजना के लिए e-KYC कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। इसके अलावा जिन लाभार्थी महिलाओं के पति या पिता इस दुनिया में नहीं है, या तलाक हो चुका है, उन्हें खुद KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मंत्री ने बताया कि पिता या पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, तलाक प्रमाण पत्र या माननीय न्यायालय के आदेश की सत्य प्रतियां अपने जिले की महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जमा करवाएं। ऐसे करके योजना का लाभ पा सकेंगी।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना e-KYC मुदतवाढ!
माननीय मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्रजी फडणवीस साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. अजितदादा पवार यांच्या नेतृत्वात मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना संपूर्ण राज्यात अतिशय यशस्वीरित्या राबवली जात आहे.… pic.twitter.com/t7K1v94EnO
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) November 17, 2025
Ladki Bahin Yojana: e-KYC न कराने पर क्या होगा?

अगर आप तय समय सीमा में e-KYC नहीं करवाते हैं, तो योजना के तहत मिलने वाली 1500 रुपये की मासिक किस्त रोकी जा सकती है। इसलिए लाभार्थी महिलाएं जल्द-से-जल्द e-KYC करवा लें, ताकि आपकी क़िस्त मिलने में कोई रुकावट न हो। सरकार ने KYC कराने की समय सीमा भी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: Geeta Jayanti 2025: अहमदाबाद में 1 दिसंबर को मनाया जाएगा गीता महोत्सव, इस स्कूल में होगा भव्य आयोजन

Join Channel