W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खुशखबरी! 31 दिसंबर तक बढ़ी Ladki Bahin Yojana e KYC की डेडलाइन, जानें Eligibility, आवश्यक दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया!

04:39 PM Nov 20, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
खुशखबरी  31 दिसंबर तक बढ़ी ladki bahin yojana e kyc की डेडलाइन  जानें eligibility  आवश्यक दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया
Ladki Bahin Yojana e KYC (AI Generated)
Advertisement
Ladki Bahin Yojana e KYC: लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana 2025) को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है, जिससे राज्य की महिलाओं में खुशी की लहर है। सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले 18 नवंबर तक ई-केवाईसी पूरी करने की आखिरी तारीख तय थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से 1.10 करोड़ से अधिक महिलाएं यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकीं। अब सरकार ने इसकी समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है, जिससे महिलाएं साल के अंत तक अपना e-KYC कर सकेंगी।
Advertisement
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री (Minister of Women and Child Development) और श्रीवर्धन की विधायक अदिती तटकरे ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में माझी लाडकी बहिन योजना पूरे राज्य में प्रभावी रूप से चल रही है। पहले सभी लाभार्थियों को 18 नवंबर 2025 तक e-KYC पूरा करने का निर्देश था, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दिया गया है।

Ladki Bahin Yojana e KYC Last Date: डेडलाइन क्यों बढ़ी?

अदिती तटकरे ने एक्स पर लिखा कि हाल ही में राज्य को प्राकृतिक आपदाओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई पात्र महिलाएं समय पर ई-केवाईसी नहीं करा सकीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ई-केवाईसी की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Ladki Bahin Yojana e-KYC कैसे करें?

Ladki Bahin Yojana e-KYC
Ladki Bahin Yojana e-KYC
  1. मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC करने के लिए https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर ई-केवाईसी बैनर पर क्लिक करें, जिससे फॉर्म खुल जाएगा।
  3. फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा भरकर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सहमति दें और "ओटीपी भेजें" पर क्लिक करें।
  4. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें।
  5. सिस्टम जांच करेगा कि e-KYC पूरा हुआ है या नहीं।
  6. अगर पहले ही e-KYC किया गया है, तो उसका संदेश दिखाई देगा।
  7. अगर नहीं किया गया है, तो आधार नंबर पात्र सूची में है या नहीं, यह जांच होगी।
  8. यदि आधार संख्या सूची में मिलती है, तो अगला चरण पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- बस 1 क्लिक में देखें PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List, e-KYC प्रक्रिया और Helpline Number

Ladki Bahin Yojana 2025 का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Ladki Bahin Yojana e KYC
Ladki Bahin Yojana e KYC (Photo: Social Media)

इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card), पहचान पत्र (Identity Card), बैंक खाता (Bank Account), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), उम्र का प्रमाण (Age Proof), राशन कार्ड (Ration Card), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo), जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) और वोटर आईडी (Voter ID) आवश्यक हैं।

Ladki Bahin Yojana 2025: किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?

Ladki Bahin Yojana e KYC
Ladki Bahin Yojana e KYC (Photo: Social Media)

जिन परिवारों की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। यदि परिवार में कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है या राज्य/केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो भी वे पात्र नहीं हैं। इसके अलावा, ट्रैक्टर को छोड़कर जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

यह भी पढ़े- रिटायरमेंट की टेंशन खत्म! Post Office की इन 6 Schemes में मिल रहा 8.2% तक Interest, पैसा भी 100% सुरक्षित!
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×