खुशखबरी! 31 दिसंबर तक बढ़ी Ladki Bahin Yojana e KYC की डेडलाइन, जानें Eligibility, आवश्यक दस्तावेज और पूरी प्रक्रिया!
Ladki Bahin Yojana e KYC Last Date: डेडलाइन क्यों बढ़ी?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना e-KYC मुदतवाढ!
माननीय मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्रजी फडणवीस साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. अजितदादा पवार यांच्या नेतृत्वात मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना संपूर्ण राज्यात अतिशय यशस्वीरित्या राबवली जात आहे.… pic.twitter.com/t7K1v94EnO
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) November 17, 2025
अदिती तटकरे ने एक्स पर लिखा कि हाल ही में राज्य को प्राकृतिक आपदाओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई पात्र महिलाएं समय पर ई-केवाईसी नहीं करा सकीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ई-केवाईसी की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
Ladki Bahin Yojana e-KYC कैसे करें?

- मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC करने के लिए https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ई-केवाईसी बैनर पर क्लिक करें, जिससे फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा भरकर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सहमति दें और "ओटीपी भेजें" पर क्लिक करें।
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें।
- सिस्टम जांच करेगा कि e-KYC पूरा हुआ है या नहीं।
- अगर पहले ही e-KYC किया गया है, तो उसका संदेश दिखाई देगा।
- अगर नहीं किया गया है, तो आधार नंबर पात्र सूची में है या नहीं, यह जांच होगी।
- यदि आधार संख्या सूची में मिलती है, तो अगला चरण पूरा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बस 1 क्लिक में देखें PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List, e-KYC प्रक्रिया और Helpline Number
Ladki Bahin Yojana 2025 का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card), पहचान पत्र (Identity Card), बैंक खाता (Bank Account), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), उम्र का प्रमाण (Age Proof), राशन कार्ड (Ration Card), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo), जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) और वोटर आईडी (Voter ID) आवश्यक हैं।
Ladki Bahin Yojana 2025: किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?

जिन परिवारों की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। यदि परिवार में कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है या राज्य/केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो भी वे पात्र नहीं हैं। इसके अलावा, ट्रैक्टर को छोड़कर जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

Join Channel