Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए E-KYC जरूरी, जानें पूरी प्रक्रिया और लास्ट डेट

02:54 PM Oct 06, 2025 IST | Amit Kumar
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए E-KYC जरूरी फोटो, (social media)

Ladki Bahin Yojana Last Date: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत अब सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को जरूरी कर दिया गया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकार ने दो महीने की समयसीमा तय की है। राज्य सरकार ने यह नया नियम लागू किया है कि सिर्फ महिला लाभार्थी ही नहीं, बल्कि अगर महिला शादीशुदा है तो उसके पति की और अगर अविवाहित है तो उसके पिता की ई-केवाईसी भी कराना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य यह जानना है कि पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक तो नहीं है।

Ladki Bahin Yojana Last Date: क्यों लिया गया यह फैसला?

इस योजना पर सरकार का काफी आर्थिक बोझ आ रहा है। साथ ही कई शिकायतें मिली हैं कि कुछ अपात्र महिलाएं भी योजना का लाभ ले रही हैं। इस वजह से सरकार ने फर्जी लाभार्थियों की पहचान के लिए यह सख्त कदम उठाया है। पहले सिर्फ महिला की आय की जांच होती थी, जिससे अधिकतर महिलाएं पात्र साबित हो रही थीं। लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि परिवार की कुल आय के आधार पर पात्रता तय की जाएगी।

Advertisement
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए E-KYC जरूरी, फोटो (social media)

Ladki Bahin Yojana New Rule: नया नियम क्या कहता है?

अगर किसी महिला की खुद की आय कम है, लेकिन पति या पिता की आय जोड़ने के बाद पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा निकलती है, तो ऐसी स्थिति में उस महिला को योजना के लिए अपात्र माना जाएगा। इससे पात्र महिलाओं की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन यह नियम केवल योग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए लागू किया गया है।

Ladki Bahin Yojana E-KYC: ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए E-KYC जरूरी, फोटो (social media)

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए E-KYC जरूरी, फोटो (social media)

Ladki Bahin Yojana E-KYC OTP Issue: ध्यान देने योग्य बात

ई-केवाईसी के दौरान कई महिलाओं ने शिकायत की है कि उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा है, जिससे प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। इस समस्या को सरकार के संज्ञान में लाया गया है और इसे जल्द हल करने की कोशिश की जा रही है। अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो तय समयसीमा में ई-केवाईसी जरूर पूरा करें, ताकि आपको योजना का लाभ मिलता रहे और भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Azim Premji Scholarship: छात्राओं के सपनों को मिलेगी उड़ान, ₹30,000 की स्कॉलरशिप से पूरी होगी शिक्षा, जानें कब होंगे आवेदन शुरू

Advertisement
Next Article