Ladki Bahin Yojana: महिलाओं के खाते में कब आएंगे 1500, महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा अपडेट
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की बहुचर्चित 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना' (Majhi Ladki Bahin Yojana) गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत अब तक 13 महीनों में कुल 19,500 रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा की जा चुकी है। हर पात्र महिला को हर महीने 1500 रुपये की सीधी आर्थिक मदद मिल रही है।
Ladki Bahin Yojana: अगस्त की किस्त में देरी से महिलाओं में चिंता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, इस बार अगस्त महीने की 14वीं किस्त को लेकर महिलाओं के बीच चिंता देखी गई। अगस्त का महीना खत्म होने के साथ ही सितंबर के 11 दिन भी बीत चुके हैं, लेकिन लाभार्थियों के खातों में 1500 रुपये नहीं पहुंचे थे। इससे कई महिलाओं ने सोशल मीडिया और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सवाल उठाए थे।

Ladki Bahin Yojana August Installment: मंत्री अदिति तटकरे ने दी राहत की खबर
अब इस मुद्दे पर खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स 'पर जानकारी दी कि अगस्त महीने की किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को अगस्त की सम्मान निधि देना शुरू कर दिया गया है। यह योजना महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत कदम है। बहुत जल्द सभी पात्र महिलाओं के आधार से जुड़े बैंक खातों में 1500 रुपये की राशि जमा हो जाएगी।”
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना : महिला सक्षमीकरणाची अखंड क्रांती !
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेच्या सर्व पात्र लाभार्थ्यांना ऑगस्ट महिन्याचा सन्मान निधी वितरित करण्याच्या प्रक्रियेस आज पासून सुरुवात होत आहे.
महाराष्ट्रातील माता-भगिनींच्या अखंड विश्वासाने सुरू असलेली… pic.twitter.com/oRnOcQxuzP
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) September 11, 2025

Ladki Bahin Yojana Big Update: सरकार ने जारी किया फंड
इससे पहले यह जानकारी भी सामने आई थी कि अगस्त महीने की किस्त के लिए राज्य सरकार ने 344.30 करोड़ रुपये का बजट महिला एवं बाल विकास विभाग को जारी कर दिया है। इससे यह साफ हो गया था कि सरकार की ओर से फंड जारी कर दिया गया है और तकनीकी कारणों से थोड़ी देरी हो रही थी।

क्या है ‘माझी लाडकी बहिण योजना’?
यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महिला सशक्तिकरण योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब, विधवा, परित्यक्ता, अकेली रहने वाली और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहारा देना है।
- पात्रता: 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाएं
- मासिक सहायता: 1500 रुपये
- लाभार्थी संख्या: अब तक करीब 2 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: धनबाद में बड़ा हादसा, जर्जर क्वार्टर ढहने से दो बच्चों सहित तीन की मौत