Ladli Bhena Yojana की 31वीं किस्त दिसंबर में, महिलाओं के खाते में आएंगे 1500 रूपये
Ladli Bhena Yojana 31st Installment Date: नवंबर के महीने में 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1857 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। ऐसे में ये महिलाएं दिसंबर यानी 31वें किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। हालांकि, किस्त जारी होने से पहले आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को 12 नवंबर को 'लाडली बहना योजना' की 30वीं किस्त जारी की थी। 30वीं किस्त 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में आई थी। ऐसे में अब इन लाडली बहनों को दिसंबर यानी 31वें किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इन महिलाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। ऐसे में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी होने से पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें।
Ladli Bhena Yojana 31st Installment Date: कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले महीने यानी नवंबर के महीने में12 तारीख को 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त की राशि ट्रांसफर किए थे। इससे पहले अक्टूबर महीने में भी महिलाओं के खाते में 12 तारीख को ही रुपये ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने भी 12 तारीख तक आपके खाते में 31वीं किस्त की राशि आ जाएगी। अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कब हुई थी लाडली बहना योजना की शुरुआत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का शुभारंभ 10 जून 2023 को किया गया था। इसके तहत 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये की सहायता दी गई, हालांकि, बाद में इस धन राशि को बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया। अब मोहन सरकार इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की सहायता राशि दे रही है। इसके अलावा खाते में पैसा भेजने की तारीख को बदल दिया गया है।

कौन लोग हैं लाडली बहना योजना के पात्र
महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो। इसके अलावा परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि या ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
Also Read: बंपर तोहफा! PM किसान योजना की राशि हो सकती है Double, 6000 की जगह अब मिलेंगे 12000

Join Channel