इस महिला कांस्टेबल ने CM योगी के कार्यक्रम में ड्यूटी की अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर, लोगों ने की सरहारना
बीते सोमवार को कई परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी इस दौरान सीएम योगी
07:35 AM Mar 03, 2020 IST | Desk Team
बीते सोमवार को कई परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी इस दौरान सीएम योगी की सुरक्षा में लगी थी और वह ड्यूटी पर अपने बच्चे को गोद में लेकर तैनात रही।
बता दें कि सोमवार को ही बच्चे के पिता का एग्जाम था इसी वजह से बच्चे को लेकर प्रीति ड्यूटी करने के लिए आई थी। प्रीति के काम के जब्जे की तारीफ कार्यक्रम में आए लोगों ने की। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर प्रीति की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
प्रीति ड्यूटी पर सुबह छह बजे से तैनात थीं
बीते सोमवार को सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। 2821 करोड़ रुपए की सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 परियोजनाओं का उद्गाटन/शिलान्यास करते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा को दिए। बता दें कि स्थानीय सांसद महेश शर्मा और औद्योगिक मंत्री भी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद थे। जिन सुरक्षा बलों को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में तैनात सीएम के नोएडा दौरे को देखते हुए लगाया गया था उसमें प्रीति रानी भी थीं। वीवीआईपी ड्यूटी में सोमवार को सुबह 6 बजे प्रीती तैनात हो गईं थीं।
ड्यूटी भी जरूरी है-प्रीति
Advertisement
जब प्रीति से सवाल किया गया कि वह ड्यूटी पर अपने मासूम बच्चे को क्यों लेकर आईं हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आज इसके पिता का भी एग्जाम है। मुझे अपने बच्चे को ड्यूटी पर इसलिए लाना पड़ा क्योंकि वह घर पर नहीं थे। प्रीति ने कहा, ड्यूटी भी जरूरी है, इसलिए बच्चे को साथ लेकर आई गईं।
यूजर्स ने किया प्रीति को सलाम
1.
2.
3.
शिलान्यास किया करोड़ों की परियोजनाओं का
बीते रविवार को दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा आए थे। नोएडा को विकास कार्य शुरु करने के लिए सीएम योगी ने 1452 करोड़ रुपए की सौगात दी साथ ही 1369 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
बता दें कि सांसद महेश शर्मा, औद्योगिक मंत्री सतीश महाना, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। लखनऊ के लिए रवाना दोपहर 12ः30 बजे सीएम योगी कार्यक्रम के बाद हेलिकॉप्टर से हो गए।
Advertisement