Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पक्षियों की वजह से घंटों बंद रहेगा लाहौर एयरपोर्ट, क्या डर गया Pakistan?

07:51 PM Jul 02, 2025 IST | Amit Kumar
पक्षियों की वजह से घंटों बंद रहेगा लाहौर एयरपोर्ट, क्या डर गया Pakistan?

Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लाहौर एयरपोर्ट को रोजाना कुछ घंटों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. यह कदम पक्षियों की बढ़ती संख्या के कारण उठाया गया है, क्योंकि उड़ानों के दौरान पक्षियों के टकराने से हादसे होने की आशंका रहती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर एयरपोर्ट, जिसे जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, अब हर दिन सुबह 5 बजे से 8 बजे तक बंद रहेगा. यह नियम 1 जुलाई से 15 सितंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी विमान की उड़ान या लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. लाहौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, यही समय होता है जब पक्षियों की सबसे ज्यादा गतिविधि रहती है. इस वजह से उड़ान भरते समय प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना अधिक होती है.

यात्रियों की सुरक्षा है प्राथमिकता

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की जान की हिफाजत के लिए लिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इससे हादसों की संख्या में कमी आएगी. इस फैसले की सूचना सभी एयरलाइनों को पहले ही दे दी गई है और एक आधिकारिक नोटिस (NOTAM) भी जारी कर दिया गया है.

2020 की भयावह दुर्घटना बनी वजह

साल 2020 में लाहौर एयरपोर्ट के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 101 लोगों की जान चली गई थी. जांच में यह दुर्घटना मानव त्रुटि (Human Error) की वजह से हुई थी, लेकिन इसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पक्षियों के टकराने की घटनाएं भी इन हादसों में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं.

चीन ने भी उठाया बड़ा कदम

वहीं दूसरी ओर, चीन ने भी विमान हादसों को रोकने के लिए एक कड़ा फैसला लिया है. अब घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले यात्री अपने साथ पावरबैंक नहीं ले जा सकेंगे. पहले पावरबैंक की अनुमति थी, लेकिन अब इसे सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित कर दिया गया है. चीन के विमानन विभाग का कहना है कि उड़ान के समय पावरबैंक गर्म हो सकते हैं, जिससे उनमें विस्फोट होने का खतरा रहता है. इसी खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान को मिली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, कश्मीर मुद्दे पर फिर छेड़ा राग

Advertisement
Advertisement
Next Article