'यूपीए सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद पनपा', गौरव गोगोई के बयान पर Lalan Singh का पलटवार
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा जारी है। इस बीच, जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने लोकसभा में जवाब दिया। उन्होंने गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सांसद ने सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर एक भी शब्द नहीं कहा।
यूपीए में आतंकी घटनाओं में 615 लोग मारे गए
राजीव रंजन सिंह (Lalan Singh) ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कहा, "आप (गौरव गोगोई) देशभक्ति की बात कर रहे हैं। आप इस पर बात कर रहे हैं कि कितने जहाज गिरे, लेकिन गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने एक शब्द भी सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर नहीं कहा। 2004 से 2014 तक यूपीए के शासनकाल में आतंकवाद पनपा है, उसे जगह मिली। जब यूपीए की सरकार थी, तब मैं भी सदन का सदस्य था और यूपीए शासन के समय (2004 से 2014 तक यूपीए के शासनकाल) में आतंकी घटनाओं में 615 लोग मारे गए, जबकि 2,006 लोग घायल हुए।"
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 209 लोग मारे गए
उन्होंने आगे कहा, "वह आतंकवाद की बात कर रहे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि यूपीए शासन के दौरान मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 209 लोग मारे गए, 800 लोग घायल हुए। उस दौरान आपने क्या किया? 26/11 को पूरे मुंबई पर आतंकियों का कब्जा था। आपको बताना चाहिए था कि आतंकी कैसे घुसे? आपने क्या किया? उसमें 29 विदेशी नागरिक थे, मुंबई पुलिस के दो अधिकारी थे। आपने क्या किया था? आप घड़ियाली आंसू बहा रहे थे? आपने सदन में चर्चा करके गृह मंत्री को विदा करके आतंकवाद को पनपने दिया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की यूपीए सरकार में न साहस था, न दम, सिर्फ खानापूर्ति करते थे।"
आपने कुछ नहीं किया?
राजीव रंजन सिंह (Lalan Singh) ने मोदी सरकार के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मुंबई की घटना का मुख्य कर्णधार जो अमेरिका में छिपा था, उसको देश में लाकर मुकदमा चलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। भारत ने पहली बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का जो संकल्प लिया, वह 2016 में हुआ। आप पीएम मोदी को बताएंगे कि आतंकवाद से कैसे लड़ा जाए? देश में सबसे ज्यादा तो आप की सरकार रही, लेकिन आपने तो कुछ नहीं किया।"
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor Debate Live: ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में बहस तेज, ललन सिंह ने कांग्रेस से किए कई सवाल
पहलगाम घटना पर क्या बोले ललन सिंह?
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह (Lalan Singh) ने कहा, "24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे। वहां, पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की, और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा। पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया, क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम वापस लड़ेंगे।"
भारत का कहीं कोई नुकसान नहीं
उन्होंने (Lalan Singh) कहा, "पाकिस्तान की सारी मिसाइलें हवा में ध्वस्त हो गईं, और पूरे देश ने देखा है कि फूलझड़ी की तरह वे उड़ गए थे। कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। आप कितना भी भाषण दे लीजिए, कोई नहीं मानेगा, और यह पूरे देश ने टीवी पर देखा है।"
यह भी पढ़ें:‘भारत के सैनिक शेर हैं’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान Rajnath Singh की Pakistan को दो टूक