For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Modi का RJD पर हमला - लालू बतायें नौकरी के बदले जमीन लेने का सच

04:33 AM Jan 28, 2024 IST | Shera Rajput
modi का rjd पर हमला   लालू बतायें नौकरी के बदले जमीन लेने का सच

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं  भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में विशेष न्यायालय के संज्ञान लेने और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा यादव सहित नौ आरोपियों को अदालत में 09 फरवरी को उपस्थित होने का समन मिलने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि सच क्या है।
देश की जांच एजेंसियों को बताना ही होगा कि ये अमित कात्याल कौन है - मोदी
सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के आरोप पत्र में न्यायालय के समक्ष ठोस प्रमाण रखे गए हैं इसलिए श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीतिक बयान देने के बजाय तथ्यपरक जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की जांच एजेंसियों को बताना ही होगा कि ये अमित कात्याल कौन है, जिसकी कंपनी ने रेलवे में नौकरी पाने वालों की जमीन खरीदी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि वे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ रुपये के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गए और कौन हैं हृदयानंद चौधरी, जिन्होंने रेलवे के ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले अपनी कीमती जमीन राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी।
भाजपा का RJD पर हमला
भाजपा सांसद ने कहा कि एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये वही अमित कात्याल (एके) हैं, जिन्होंने श्रीमती राबड़ी देवी की सरकार के समय बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और बदले में अपनी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सारे सारे शेयर मात्र एक लाख रुपये में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को बेच दिये थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×