For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालू यादव मना रहे अपना 78वां जन्मदिन, पढ़ें उन पर बने मजेदार चुटकुले

लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन

01:27 AM Jun 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya

लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन

लालू यादव मना रहे अपना 78वां जन्मदिन  पढ़ें उन पर बने मजेदार चुटकुले

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता से लेकर उनके समर्थक आज लालू यादव का बड़े धूमधाम से जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है लालू यादव के जन्मदिन पर उनके कुछ मजेदार चुटकुले।

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता से लेकर उनके समर्थक आज लालू यादव का बड़े धूमधाम से जन्मदिन मना रहे हैं। कल आधी रात से ही राजद मुखिया को जन्मदिन की बधाइयां दी जा रही है। आधी रात को ही लालू यादव ने अपने आवास पर केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की। वहीं आज बुधवार को कार्यकर्ताओं की तरफ से 78 किलो का लड्डू भेंट किया गया, जिसे लालू यादव ने तलवार से काटा। ऐसे में चलिए जानते है लालू यादव के जन्मदिन पर उनके कुछ मजेदार चुटकुले।

जन्मदिन का वीडियो वायरल

बता दें कि लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ पहुंच रही है। इस दौरान लोग ढोल की आवाज पर नाचते-गाते दिखे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लालू यादव की तस्वीरें और पोस्टर लिए हुए थे। कुछ मिठाईयों और केक के डिब्बे लेकर पहुंचे थे तो कुछ हाथों में तलवार लहराते हुए जश्न मना रहे थे।

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा – यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है। आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज़ उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है। आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।”

इनके कुछ मजेदार चुटकुले

लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी सीखी

ट्रेनर बोले-

‘जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि हाओ आर यू? मतलब, आप कैसे हैं। इस पर ओबामा कहेंगे कि आई एम फाइन, एंड यू? इसका मतलब हुआ कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं।

आप जवाब दीजिएगा, मी टू। मतलब कि मैं भी। इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे।’

ओबामा(लालू से) – लालू! तुझे स्विमिंग आती है?

लालू -ना

ओबामा – शिट्ट, तेरे से तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम कर लेता है।

लालू – तुमको आता है स्विमिंगवा?

ओबामा – या! ऑफ कोर्स आता है।

लालू – ससुरा, फिर तोहरे और कुत्ता में फरक का है बे!!!-

लालू अमेरिका गए…

उन्होंने हाओ आर यू की जगह पूछ लिया, हू आर यू! (आप कौन हैं?)

यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले: आई एम मिशेल्स हज्बंड। (मैं मिशेल का पति हूं।)

फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले: मी टू!… फिर वहां सन्नाटा छा गया…

‘मंगल दोष हटाने के लिए सोनम ने की हत्या’, राजा की मां का बड़ा खुलासा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×