मुंडका : निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरा, एक की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिर गया, इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आई है वहीं कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हालांकि मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
11:19 PM May 27, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिर गया, इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आई है वहीं कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हालांकि मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 5 बजे की घटना बताई जा रही है, जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय एसएचचो व एसीपी के मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है।
इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस, दमकलकर्मी पहुंचे हुए हैं और फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है और इलाज जारी है। दिल्ली में इससे पहले अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी।
घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी जुड़े हुए हैं और बचाव कार्य में मदद भी कर रहे हैं, इस हादसे के बाद से इलाके के लोग डरे हुए भी हैं।
Advertisement