Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हथियारों समेत मिल्ट्री वर्दी में देखे गए शक्की, हाई अलर्ट के बाद बड़े स्तर सर्च अभियान जारी

NULL

12:52 PM Dec 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : दीनानगर के गांव आलियाचक के निवासी एक शख्स द्वारा अपरभारी दबाव नहर के किनारे मिल्ट्री की वर्दी में एक रहस्यमयी शख्स को हथियारों समेत देखे जाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स द्वारा दर्जनों गांवों के आसपास घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस सर्च अभियान में पुलिस कर्मचारियों के अलावा स्वैट कमांडो दस्ते भी अज्ञात शख्स की तलाश में जुटे हुए है।

जानकारी अनुासर धमराई में उस समय दहशत का माहुल बन गया जब पुलिस और स्वैट टीम की तरफ से गांव धमराई के आस पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर किया गया सर्च ऑपरेशन बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव धमराई की नैहर के पास किसी व्यक्ति ने एक संधिक्त वेअक्ति को आर्मी की वर्दी में देखा है दीनानगर में हुए आंतकवादी हमले को देखते हुए पुलिस और स्वैट टीम की तरफ से वहाँ सर्च ऑपरेशन किया गया।

वही इस मामले में चश्मदीद वैटनरी डॉटर हरदीप सिंह ने बताया की वह धमराई गांव की नैहर से गुजर रहा था कि आर्मी की वर्दी पहने एक वेअक्ति ने उसे रूकने के लिए कहा उसके हाथ में कोई हथीयार लग रहा था वह अकेला था इस लिए मुझे वह संधिक्त लगा मैंने अपना मोटरसाइकिल वहां से घुमा कर अपने गांव आ गया और आकार गांव में बताया और गांव वालों ने पुलिस को सुचित कर दिया।

वही इस मामले में सपैशल सैल बैंस का कहना है कि हमें एक वैटनरी डॉक्टर ने बताया था कि वह धमराई गांव की नैहर से गुजर रहा था कि उसने एक संधिक्त वेअक्ति को आर्मी की वर्दी में देखा है दीनानगर में हुए आंतकवादी हमले को देखते हुए पुलिस हर समय चौकस रहती है इस लिए सूचना के आधार पर पूरे धमराई में 2 घंटे के करीब सर्च ऑपरेशन किया गया, फिलहाल ऐसा कुछ भी नही मिला लेकिन जंगली इलाका होने कारण पूरी मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article