Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 203 हथियारों का जखीरा बरामद

12:42 AM Jul 05, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

मणिपुर: अवैध हथियारों के भंडार पर सबसे बड़ी समन्वित कार्रवाई में मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की संयुक्त टीमों ने मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक महत्वपूर्ण जखीरा बरामद हुआ है। मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अभियान बीती आधी रात से शुरू हुआ और आज तक जारी रहा। यह अभियान टेंग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों में विभिन्न स्थानों पर युद्ध सामग्री छुपाए जाने के संकेत देने वाली विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था।

आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को संयुक्त अभियान

सुरक्षा बलों ने चिह्नित आंतरिक और संदिग्ध स्थलों पर एक साथ छापे मारे, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। इस अभियान के दौरान कुल 203 अवैध हथियार बरामद हुए। साथ ही विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई। बरामद हथियारों में 21 इंसास राइफलें, 11 एके सीरीज राइफलें, 26 सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर), दो स्नाइपर राइफलें, 51 मिमी के दो मोर्टार, तीन कार्बाइन, 17 पीटी 303, दो एमए असॉल्ट राइफलें और तीन एम 79 ग्रेनेड लांचर शामिल थे। बरामद हथियारों में स्कोप से सुसज्जित एक राइफल, 18 सिंगल-शॉट ब्रीच-लोडेड बंदूकें, 11 सिंगल-बैरल बोल्ट-एक्शन राइफलें, छह स्टैंडर्ड पिस्टल और तीन देसी पिस्टल, चार थूथन लोडेड राइफल, छह सिंगल बोर, 38 पोम्पी और एक लेथोड शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने 5.56 मिमी के 29 राउंड, 7.62 मिमी के 80 राउंड, 30 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 10 हैंड ग्रेनेड, नौ पोम्पी शेल और दो लेथोड ग्रेनेड बरामद किए। पहाड़ी जिलों में ये खुफिया जानकारी आधारित समन्वित अभियान मणिपुर पुलिस , असम राइफल्स/सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए सामान्य स्थिति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों तथा उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उनके सतत प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। अधिकारियों ने इस जब्ती को अवैध हथियारों के प्रचलन को रोकने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बहाल करने के अपने चल रहे प्रयासों में एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने जनता से सतर्क रहने और अवैध हथियारों की मौजूदगी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article