For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौतपा का आखिरी दिन भी बेअसर: पंजाब के 16 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

पंजाब में मौसम की मार: बारिश और आंधी का खतरा

01:56 AM Jun 02, 2025 IST | Aishwarya Raj

पंजाब में मौसम की मार: बारिश और आंधी का खतरा

नौतपा का आखिरी दिन भी बेअसर  पंजाब के 16 जिलों में बारिश आंधी का अलर्ट

पंजाब में नौतपा का आखिरी दिन भी अपेक्षित गर्मी नहीं ला पाया। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। बठिंडा में तापमान 42.3 डिग्री तक पहुंचा, जबकि अन्य जिलों में 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

पंजाब में इस बार नौतपा का असर अपेक्षा के विपरीत रहा। साल के सबसे गर्म माने जाने वाले इन 9 दिनों का आज आखिरी दिन है, लेकिन राज्य में लू जैसी कोई भयावह स्थिति नहीं बनी। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में बारिश, तेज हवाओं और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि बठिंडा सबसे गर्म शहर बना रहा जहां पारा 42.3 डिग्री तक चढ़ गया। सुबह के समय हालांकि कई जिलों में आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बदलने की पूरी संभावना जताई गई है।

नौतपा रहा शांत, लू का कोई खास असर नहीं

25 मई से शुरू हुआ नौतपा आमतौर पर तेज गर्मी और लू के लिए कुख्यात होता है, लेकिन इस बार इसका असर पंजाब में सीमित ही रहा। बीते दिन राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास 0.1 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड किया गया। लू जैसे हालात नहीं बने, हालांकि गर्मी ने लोगों को राहत भी नहीं दी।

MP Weather: नौतपा में गर्मी की बजाय बारिश और आंधी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 और 3 जून के लिए पंजाब के 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 2 जून को अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा और फिरोजपुर में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं 3 जून को इन जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है। 4 और 5 जून को कोई अलर्ट नहीं है, मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×