Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सिर्फ गीत ही नहीं बल्कि विचार भी हैं अमर
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के प्रेरणादायक जीवन मंत्र
“हमें अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए लगातार कर्म करते रहना चाहिए एक ना एक दिन हमें सफलता जरुर मिलेगी”
“बिना ईश्वर की कृपा , गुरु के आशीर्वाद और माता-पिता की परवरिश के प्रसिद्धि प्राप्त नहीं होती”
“एक इंसान के अंदर की भावनाएं उसके संगीत में गहरा प्रभाव डालती हैं”
“जो जल्दी शिखर को प्राप्त करते हैं वह उतनी ही गति से नीचे भी आ जाते हैं अभ्यास के रूप में साधना जीवन को नया रंग देता है”
“किसी भी गुरु को दुखी करके उसके द्वारा दी गई शिक्षा का सदुपयोग नहीं किया जा सकता”
“संगीत आत्मा की आवाज है गायक केवल शब्दों को बोलता है भावनाएं अंतरात्मा की आवाज बनती है”
“संगीत एक ईश्वर है, साधक पुजारी ईश्वर को मनाने के लिए साधक प्रत्येक दिन अभ्यास रूपी पूजा को करता है”
“मेरा जो संगीत ज्ञान है, वह मैं अपने देश को सौंप कर जाऊंगी”
“जो समाज से पाया है , उसे समाज को लौटा देना ही महापुरुषों का कर्तव्य होता है”
Beetroot Juice Benefits: रोज सुबह पीएं चुकुन्दर का जूस, मिलेंगे कई स्वास्थ्य सम्बंधित फायदे