देर रात सड़क किनारे कार्तिक आर्यन ने खाए ‘पापड़ और चावल’, एक्टर का ये अंदाज़ देख फैंस बोले- 'डाउन टू अर्थ'
20 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। प्रमोशन की भागदौड़ के बीच हाल ही में कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार्तिक को मुंबई के सड़क किनारे देर रात 2 बजे चावल-पापड़ खाते हुए देख सकते है। देखें ये वीडियो…
12:29 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बता दें, 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। बल्कि इस फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ ने कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को भी धूल चटा दी है। कार्तिक आर्यन फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं और वो टीम के साथ अभी भी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। प्रमोशन की भागदौड़ के बीच हाल ही में कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो उनका ये अंदाज़ लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
Advertisement
आपको बता दें, सोशल मीडिया के एक पैपराज़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप कार्तिक आर्यन को मुंबई के सड़क किनारे देर रात 2 बजे चावल-पापड़ खाते हुए देख सकते है। इस वीडियो के सामने आने से कार्तिक आर्यन के फैंस ऐसा अंदाज देख इम्प्रैस हो गए हैं। वो लोग कार्तिक को ‘डाउन टू अर्थ’ बता रहें हैं। इस वीडियो में कार्तिक से जब पूछा जाता है कि “क्या टाइम हुआ है? अभी।” तो इस पर कार्तिक कहते हैं, “रात के 2 बजे हैं।” जिसके बाद कार्तिक से फिर एक और सवाल किया जाता है कि वो क्या खा रहें हैं? तो इस सवाल के जवाब में वो अपनी प्लेट दिखाते हुए कहते हैं, “पापड़ और चावल।”
जिसके बाद वो शख्स जब ये सवाल कर बैठता है कि “100 करोड़ बनाकर ये सब?” तो इस पर कार्तिक आर्यन कहते हैं, “100 करोड़ की खुशियां यही है, खाते तो सब एक जैसा ही है। क्या करूं?” इसके बाद कार्तिक ये भी कहते हैं कि, “खाना नहीं मिल रहा है, दुकान नहीं खोल रहे”। कार्तिक आर्यन के इस अंदाज को देख उनके फैंस खूब तारीफें कर रहें हैं।
इस वीडियो पर तमाम लोग लाइक करने के साथ लगातार कॉमेंट कर रहें हैं। जिस पर एक फैन ने लिखा है, “कार्तिक एकदम अपने मोहल्ले वाले लड़के की फीलिंग देता है।“ तो दूसरे फैन ने लिखा, “बहुत मेहनती और डाउन टू अर्थ हैं कार्तिक आर्यन।” इसके साथ एक और फैन ने कॉमेंट कर लिखा, “कार्तिक आर्यन जैसा कोई नहीं।” तो किसी ने लिखा, “कार्तिक भाई अपने जैसा है, कोई एटिट्यूड नहीं, सिम्पल सादा बंदा, साथ ही क्यूट भी है”। इस तरह फैंस उनकी सादगी के दीवाने हो गए हैं। इसके अलावा लोग इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी भी भेज कर अपना प्यार दिखा रहें हैं।
दरअसल खबर है कि कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे थे। लेकिन वहां उन्हें देर होने की वजह से रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने का टाइम नहीं मिल पाया। कार्तिक के पास इतना वक्त भी नहीं था कि वो कहीं और खाने की व्यवस्था कर सकें क्योंकि उन्हें थोड़ी ही देर में कोलकाता के लिए रवाना होना था। साथ ही बता दें, शनिवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
Advertisement