टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुलिस तशदद के शिकार सिख युवक को मिलने पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबान

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, निंहग बुडढा दल के प्रमुख बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी और हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा राजिंद्रा अस्पताल

03:06 PM Aug 10, 2018 IST | Desk Team

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, निंहग बुडढा दल के प्रमुख बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी और हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा राजिंद्रा अस्पताल

लुधियाना- पटियाला : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, निंहग बुडढा दल के प्रमुख बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी और हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल अमरदीप सिंह को मिलने पहुंचे। इस उपरांत पटियाला के ही गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब में सनौर में हुए पुलिस द्वारा सिख नौजवान की मारपिटाई के मामले में अन्य सिख पंथक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक उपरांत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुबरचन सिंह और निहंग जत्थेबंदी के जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीडि़तों को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की। बाबा बलबीर सिंह ने यह भी कहा कि एसजीपीसी की तरफ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अकाल तख्त साहिब जी की तरफ से जो भी आदेश निहंग सिंहो को जारी किया जाएंगा, वह हर हाल में लागू होंगा।

पंजाब : बादलों के खिलाफ बागी सुर अपनाने वाले ज्ञानी गुरमुख सिंह की अकाल तख्त पर हुई वापिसी

यह भी पता चला है कि निहंग जत्थेबंदी संगठन बाबा बुडढा दल की तरफ से 96वे करोड़ी जत्थेदार बाबा बलबीर सिहं ने 51000रूपए पीडि़त युवक के परिवारिक सदस्यों को आर्थिक सहायता के रूप में दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर इन्हें जरूरत होंगी तेा और भी आर्थिक सहायता दी जाती है। बाबा बलबीर सिंह ने सरकार से मांग की कि पीडि़त युवकों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिस मुलाजिमों को कड़ी सजा दी जाएं।

स्मरण रहे कि थाना सनौर पुलिस के सहायक थानेदार और अन्य पुलिस मुलाजिमों ने गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब में सेवा के लिए जा रहे आधा दर्जन नौजवानों को नंगा करके थर्ड डिग्री टारचर किया था और उनके साथ अश्लील हरकतें की थी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने बढ़ते दबाव के बीच जिम्मेदार सहायक थानेदार को नौकरी से बरखास्त कर दिया है किंतु सिख संगठनों के अधिकांश आगु इस न्याय से संतुष्ट नहीं है और वे अगली रणनीति बनाने में जुटे हुए है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article