For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Anarkali Suit: Eid पर Style करें Bollywood Celebs Inspired अनारकली सूट

आलिया, अनन्या और अदिति के अनारकली सूट से लें फैशन Inspiration

07:14 AM Mar 20, 2025 IST | Prachi Kumawat

आलिया, अनन्या और अदिति के अनारकली सूट से लें फैशन Inspiration

latest anarkali suit  eid पर style करें bollywood celebs inspired अनारकली सूट

अदिति राव हैदरी इस इस अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं

इस अनारकली सूट के साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स स्टाइल किए हैं

उनके बालों में लगे लाल फूल और होठों की लाल लिपस्टिक इस पुरे लुक को एक अलग ही उठाव दे रहे हैं

Hania Aamir Ethnic Outfits: हानिया के Suit से लें Inspiration और Eid पर बिखेरें जलवा

अनन्या ने पीच कलर का अनारकली सूट पहना है और उसके साथ टिश्यू दुपट्टा स्टाइल लिया है

इस लुक के साथ उन्होंने ज्वेलरी में हाथ के कड़े, हैवी इयररिंग्स और मांग टिका पहना है

आलिया भट्ट इस फुल स्लीव वाइट अनारकली सूट में काफी सुन्दर लग रही हैं

इस लुक के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज़्ड झुमके स्टाइल किए हैं

आलिया के सूट पर किया गया वर्क और दुपट्टे की बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत है

Ananya Pandey Skin Care Tips: जानें अनन्या की खूबसूरती का राज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×